![]()
New Delhi, 8 नवंबर . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने Saturday को कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस ने यह मान लिया है कि प्रदेश में एनडीए की Government पूर्ण बहुमत के साथ बनने जा रही है. इस जीत के बाद नीतीश कुमार फिर से सीएम की कुर्सी पर विराजमान होने जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी से बातचीत में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) को हवा दे रही थी और अब जब पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, तो कांग्रेस की तरफ से यह कहा जा रहा है कि Prime Minister Narendra Modi कट्टे के दम पर नीतीश कुमार को सीएम पद की जिम्मेदारी सौंपेंगे.
कांग्रेस की इस थ्योरी से यह साफ जाहिर हो रहा है कि अब इस पार्टी ने मान लिया है कि सूबे में एक बार फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है. प्रदेश की जनता का मिजाज पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी ने जिस तरह से अपने बयान में कहा था कि राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर बंदूक रखवाकर सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा करवाई. कांग्रेस के इस रुख के बाद Prime Minister का यह बयान पूरी तरह से सार्थक प्रतीत होता है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मैं इस बात को समझ सकता हूं कि Prime Minister मोदी के बयान के बाद कांग्रेस की भावना आहत हुई होगी कि कैसे उन्हें कट्टे से जोड़ दिया गया. कट्टा तो राजद की पहचान है, न कि कांग्रेस की. वैसे पूरा देश जानता है कि कांग्रेस की पहचान देश के बड़े-बड़े खूंखार अपराधियों को संरक्षण देने की रही है. कांग्रेस के लोगों ने तो ओसामा को ओसामा जी और हाफिज को हाफिज साहब कहकर संबोधित किया. अफजल को हालात का मारा हुआ बता दिया और याकूब मेमन के मामले को ‘ज्यूडिशरी किलिंग’ की संज्ञा दी गई. जाकिर नाइक को शांति का मसीहा कहा गया.
उन्होंने कहा कि मैं निश्चित तौर पर समझ सकता हूं कि जिन लोगों ने आतंकियों का महिमामंडन किया हो, आतंकियों का समर्थन करने में सारी हदें पार कर दी हों, ऐसी स्थिति में अगर हम उनकी तुलना कट्टे से करेंगे, तो उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचेगी ही. ये लोग निश्चित तौर पर अपने मन में कह रहे होंगे कि हम लोग थोड़ी न कट्टे वाले लोगों के बराबर हैं, हम तो इनसे बढ़कर हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार की प्रबुद्ध जनता को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश में एक बार फिर से एनडीए की Government बनने जा रही है. नीतीश कुमार को फिर से सीएम की कुर्सी मिलने जा रही है, क्योंकि बिहार की जनता को कोई बेवकूफ नहीं बना सकता है. बिहार की जनता Political रूप से पूरी तरह प्रबुद्ध है. अगर किसी को लगता है कि वो बिहार की जनता को बेवकूफ बना पाएगी, तो उसकी गलतफहमी है. लिहाजा, उसे अपनी गलतफहमी दूर कर लेनी चाहिए.
भाजपा नेता ने कहा कि अपनी संभावित हार से हताश होकर कांग्रेस के नेता कुछ ऊलजलूल बयान दे जा रहे हैं, जिसे मौजूदा Political परिदृश्य में किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
–
एसएचके/वीसी