लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए कांग्रेस-आप का स्टैंड एक : उदित राज

नई दिल्ली, 8 सितंबर . हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन पर अब तक फैसला नहीं हो पाया है. इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने गठबंधन को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टी लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए एक-साथ हैं.

उदित राज ने से खास बातचीत में कहा, “हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर कई स्तर पर वार्ता चल रही है. हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया भी इसका हिस्सा हैं. लेकिन, एक बात साफ है कि लोकतंत्र और संविधान बचाने के मामले में दोनों पार्टियों का एक ही स्टैंड है. अब समझौते की बात हो रही है, अगर हो जाता है तो ठीक है, नहीं भी होता है तो कोई चिंता की बात नहीं है. हम लोगों के बीच एक सहमति तो बन गई है कि देश, लोकतंत्र और संविधान को बचाना है. इसलिए हम एक-दूसरे को सपोर्ट भी करेंगे.”

उन्होंने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर कहा, “उन्होंने लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी के नेताओं से प्रचार करने के लिए कोई डिमांड नहीं की होगी, अगर करते तो हमारे नेता प्रचार करने के लिए जरूर जाते. लेकिन, हमने अपनी मांग रखी थी और मैं खुद अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर भी गया था. इसके बाद उन्होंने मेरे और कन्हैया के पक्ष में प्रचार किया था. मगर आप की तरफ से ऐसी कोई पहल नहीं की गई थी.”

उदित राज ने कहा कि उस समय ऐसी धारणा बनाई गई कि और उनके नेताओं ने ये कहा कि अगर एक बार वोट कांग्रेस को मिल गया तो फिर आम आदमी पार्टी को नहीं मिल पाएगा. हालांकि, केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान मेरे समर्थन में प्रचार भी किया. मगर उनकी पार्टी के एमएलए और काउंसलर दोनों असुरक्षित थे. उनका मानना था कि अगर मैं, उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से जीत गया तो उनको विधायकी और काउंसलर का चुनाव जीतने में दिक्कत आएगी.

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि उनकी पार्टी के नेताओं के मन में ये सब सवाल उठ रहे थे, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि आम आदमी पार्टी ने इस संबंध में कोई निर्देश जारी किए हों. मगर उनके स्थानीय नेताओं की यही सोच थी.

एफएम/केआर