New Delhi, 25 जून . Union Minister जितेंद्र सिंह ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के मिशन पर रवाना हुए भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को बधाई दी है. एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग के बाद जितेंद्र सिंह ने अपने पहले रिएक्शन में कहा कि वास्तव में यह India के लिए गर्व का क्षण है.
Union Minister जितेंद्र सिंह ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “बधाई हो ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला. आप अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं. वास्तव में ये India के लिए गर्व का क्षण है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व वाली Government की ओर से शुरू किए गए सुधारों के बाद इसरो के बढ़ते वैश्विक सहयोग ने India को अंतरिक्ष अन्वेषण में अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित कर दिया है.”
Union Minister पीयूष गोयल ने शुभांशु शुक्ला को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “एक ऐतिहासिक क्षण! ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उनके मिशन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. 140 करोड़ सपने आपके साथ अंतरिक्ष में उड़ान भरेंगे. आपको और आपके क्रू मेंबर्स को शुभकामनाएं.”
Union Minister भूपेंद्र यादव ने भी शुभांशु शुक्ला को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, “140 करोड़ सपनों की उड़ान. 41 साल के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष की ओर बढ़ रहा है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनकी पूरी टीम को ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएं.”
एक्सिओम-4 मिशन को फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए Wednesday को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में कॉम्प्लेक्स 39ए से लॉन्च किया गया. एक्सिओम-4 मिशन ने भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 12:01 बजे अपना सफर शुरू किया. शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्री 14 दिनों तक के मिशन के लिए स्पेस स्टेशन पर गए हैं.
अंतरिक्ष यात्रियों के एक्सिओम-4 मिशन के कई घंटों का सफर तय करने के बाद Thursday शाम तक स्पेस स्टेशन पर पहुंचने की उम्मीद है. नासा ने एक पोस्ट में लिखा, “एक्सिओम-4 मिशन के चार सदस्यीय दल में यूरोपियन स्पेस एजेंसी और इसरो के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं. एक्सिओम स्पेस का चौथा निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन Thursday , 26 जून को स्पेस स्टेशन पर पहुंचने वाला है.”
–
डीसीएच/एबीएम