पटना, 12 मार्च . बिहार विधान परिषद में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच टकराव देखने को मिला. इसके बाद सदन से बाहर निकली राबड़ी देवी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री महिलाओं को अपमानित करते हैं.
दरअसल, बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि बिहार में कोई काम नहीं हुआ है. इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने राजद सरकार को लेकर बोलना शुरू किया. इसके बाद राजद के सदस्य सदन से बाहर निकल गए.
राबड़ी देवी ने बाहर आकर पत्रकारों से कहा, “नीतीश कुमार कुछ भी बोलते रहते हैं. महिलाओं का अपमान करते हैं. उन्होंने सदन में हमें भी अपमानित किया. नीतीश कुमार कहते हैं कि 2005 से पहले कोई कपड़ा पहनता था? उन्होंने केवल मेरा नहीं, पूरे बिहार की महिलाओं का अपमान किया है.”
उन्होंने कहा कि 2005 के पहले काम नहीं होता था, फाइल देखिए कि क्या-क्या काम हुआ था. बिहार की जनता नहीं जानती है क्या? हम लोगों ने महिलाओं, पिछड़े, अति पिछड़े, अल्पसंख्यकों, सभी के लिए काम किए हैं.
उन्होंने कहा कि क्या नीतीश कुमार 2005 के पहले नहीं थे? पत्रकारों से भी उन्होंने कहा कि आप लोगों ने पहले हुए कामों को नहीं देखा है क्या? पहले बाजार, हाट नहीं था, तो व्यापार कैसे होता था?
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दो बार सदन में हमें अपमानित कर चुके हैं. मुख्यमंत्री के पीछे पांच-छह लोग हैं, जो उन्हें सिखाते हैं, वही सीएम बोलते हैं. सीएम भाजपा की गोद में हैं और वही लोग कान भरते हैं. इनकी पार्टी के भी तीन-चार लोग हैं, जो उनके कान में फूंकते रहते हैं. नीतीश कुमार को उनके ही लोग बेइज्जत कराते रहते हैं. वही सिखाते हैं कि ऐसे बोलिए. सीएम के बयान के बाद हम लोगों ने सदन का बहिष्कार कर दिया.
–
एमएनपी/