बरनाला, 13 मई . पंजाब के बरनाला में किसानों और व्यापारियों के बीच तीखी झड़प देखने को मिली है. झड़प के बाद माहौल तनावपूर्ण है.
दरअसल, किसान यूनियन के लोग इमिग्रेशन व्यापारी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. आरोप है कि इमिग्रेशन व्यापारी ने विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से धोखाधड़ी की है. किसानों के प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने भी विरोध में अपनी दुकानें बंद कर धरना-प्रदर्शन किया. दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी.
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच दोपहर बाद माहौल पहले से ज्यादा तनावपूर्ण हो गया. यहां तक कि व्यापारियों और किसानों में झड़प हो गई. इसके बाद किसानों ने व्यापारियों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी.
ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस की ओर से दोनों पक्षों को शांत करा लिया गया है. मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जारी है.
–
पीएसके/एबीएम