दिल्ली ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों से प्रति संवेदना, घायलों के जल्द ठीक होने की कामना : पीएम मोदी

New Delhi, 10 नवंबर . दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए. इस हादसे पर Prime Minister Narendra Modi और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया. उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.

Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज शाम दिल्ली में हुए ब्लास्ट में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों. प्रभावित लोगों की अधिकारी मदद कर रहे हैं. मैंने गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली.”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में कार ब्लास्ट की घटना बहुत दुखद और परेशान करने वाली है. दुख की इस घड़ी में मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.”

इससे पहले, Prime Minister मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली. वहीं, अमित शाह ने दिल्ली Police कमिश्नर सतीश गोलचा से बात कर घटना की जानकारी ली. गृह मंत्री शाह ने आईबी चीफ से भी बात कर पूरे मामले की जानकारी ली और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) के डीजी को एनआईए की टीम भेजने को कहा.

इस घटना पर दिल्ली Police कमिश्ननर सतीश गोलचा ने कहा, “आज शाम करीब 6:52 बजे एक धीमी गति से चल रही गाड़ी लाल बत्ती पर रुकी. उस गाड़ी में विस्फोट हुआ, जिससे आस-पास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. एफएसएल और एनआईए समेत सभी एजेंसियां ​​घटनास्थल पर मौजूद हैं. सारी एजेंसी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा ले रही है, हादसे के बारे में एक-एक पहलू की जांच की जा रही है. जांच में जो भी साक्ष्य मिलेंगे उसी हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. जो भी होगा उसकी जानकारी सबको दी जाएगी.”

हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया है. social media और कुछ रिपोर्ट्स में इस घटना को आतंकी हमला बताया जा रहा है. हालांकि, इस बारे में Police या इंटेलिजेंस एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

जानकारी के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास यह घटना हुई. धमाके के बाद कई वाहनों में आग लग गई.

पीएसके/एबीएम