‘मराठा आरक्षण’ पर परिणय फुके का जरांगे पाटिल पर तंज, कहा- ‘संविधान की समझ नहीं’

नागपुर, 25 अगस्त . सामाजिक कार्यकर्ता जरांगे पाटिल के एक बार फिर मराठा मोर्चा निकालने के दावे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता परिणय फूके ने Monday को तंज कसा. उन्होंने जरांगे पाटिल को संविधान की समझ नहीं होने की बात कही.

भाजपा नेता परिणय फूके ने से कहा, “जरांगे पाटिल को संविधान का कम ज्ञान है. उन्होंने संविधान पढ़ा नहीं है. उन्हें संविधान की समझ नहीं है. हम सभी को जो ओबीसी आरक्षण मिला है, वह संविधान के तहत मिला है. संविधान में सभी पैमाने तय हैं कि कौन सी जातियां ओबीसी में आएंगी और कौन सी जातियां ओबीसी में नहीं आएंगी.”

उन्होंने कहा, “मराठा समाज को पहले ही Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है. किसी भी हालत में मराठा समाज को ओबीसी में आरक्षण नहीं मिल सकता है. जरांगे पाटिल का आंदोलन सिर्फ मराठा समाज और मराठा समाज के युवाओं को गुमराह करने वाला है. इसके पहले जितने बड़े आंदोलन मराठा समाज के लिए हुए हैं, अब इतने बड़े आंदोलन नहीं होंगे.”

भाजपा नेता ने कहा, “मराठा समाज अभी जान चुका है कि जरांगे पाटिल का उद्देश्य मराठा समाज को आरक्षण देना नहीं है. कुछ लोग मराठी युवाओं को बहला-फुसलाकर महाराष्ट्र की सुव्यवस्था को बिगाड़ने का काम करना चाहते हैं. उन्हें सिर्फ पॉलिटिकल माइलेज चाहिए, इसलिए वे आंदोलन कर रहे हैं.”

बिहार के Chief Minister के चेहरे के सवाल पर Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर परिणय फूके ने तंज कसा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को पता है कि बिहार में भाजपा और Chief Minister नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) का ही सीएम बनने वाला है, इसलिए उन्होंने कांग्रेस या राजद के किसी भी नेता का नाम नहीं लिया. उन्हें पता है कि बिहार में एनडीए का ही सीएम बनने वाला है.”

एससीएच/एबीएम