नई दिल्ली, 6 अप्रैल . टेक्नोलॉजी गैजेट्स बनाने वाली दिग्गज कंपनी बोट लाइफस्टाइल के सह-संस्थापक और सीएमओ, अमन गुप्ता ने रविवार को कहा कि भारत के स्टार्टअप्स की चीन, अमेरिका या अन्य किसी देश से तुलना करना – कोई कमजोरी नहीं, बल्कि एक स्मार्ट स्ट्रेटजी है.
गुप्ता का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब स्टार्टअप महाकुंभ में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने स्टार्टअप्स द्वारा इनोवेशन पर काम न करने को लेकर आलोचना की थी, जिससे एक नई बहस छिड़ी गई है.
गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री के बयान का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “ऐसा हर रोज नहीं होता कि सरकार संस्थापकों से बड़े सपने देखने के लिए कहे. लेकिन ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में बिल्कुल यही हुआ. मैं वहां था और पूरा भाषण सुना. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल संस्थापकों के खिलाफ नहीं हैं. वह हम पर विश्वास करते हैं.”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “उनका (पीयूष गोयल) कहना सरल था: भारत बहुत आगे आ गया है, लेकिन दुनिया का नेतृत्व करने के लिए…हमें बड़ा लक्ष्य रखने की जरूरत है. इसने मुझे कुछ याद दिलाया जो मैं अकसर ‘शार्क टैंक इंडिया’ पर कहता हूं, यदि आप एक विश्व स्तरीय उत्पाद बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने प्रतिस्पर्धियों को जानना चाहिए. यह भारत पर भी लागू होता है. चीन, अमेरिका या किसी और के खिलाफ बेंचमार्किंग – कमजोरी नहीं है. यह स्मार्ट रणनीति है.”
गुप्ता के अनुसार, “हम पहले से ही दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम और सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था हैं, लेकिन अगर हम नंबर 1 बनना चाहते हैं – तो हमें एआई, डीप टेक, क्लाइमेट, मोबिलिटी और इंफ्रा में भी गहराई से जाना होगा. हमें एलएलएम और इनोवेशन स्टैक की जरूरत है जो वैश्विक मानकों पर प्रतिस्पर्धा कर सकें और ऐसा करने के लिए, हमें वैज्ञानिक जोखिम, अधिक धैर्यवान पूंजी, संस्थापक-नीति निर्माता सहयोग और दीर्घकालिक राष्ट्रीय दृष्टि की भी आवश्यकता है.”
पोस्ट के अंत में गुप्ता ने कहा कि इसलिए अब तक जो हमने बनाया है वह अद्भुत है, लेकिन हम जो बना सकते हैं… वह कहीं अधिक अच्छा होगा. इसलिए चले काम पर लग जाएं.
–
एबीएस/