बीजिंग, 2 दिसंबर . ‘चीनी अंतरिक्ष स्टेशन और जमीन के बीच संवाद’ कार्यक्रम बुल्गारिया की राजधानी सोफिया में बुल्गेरियाई विज्ञान अकादमी में आयोजित किया गया. इस मौके पर बुल्गारिया के राष्ट्रपति रूमेन राडेव ने बधाई पत्र भेजा.
राडेव ने अपने बधाई पत्र में कहा कि बुल्गारिया और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ दोनों देशों के लिए संस्कृति, अंतरिक्ष अन्वेषण और उच्च तकनीक अनुसंधान और विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने का अवसर बन गई है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अंतरिक्ष क्षेत्र में उच्च तकनीक अनुसंधान और विकास भी दोनों देशों के बीच सहयोग का क्षेत्र बन जाएगा. बुल्गारिया और चीन में नवाचार भागीदार बनने की क्षमता है.
वहीं, चीनी राजदूत ताए छिंगली ने इस कार्यक्रम में कहा कि 75 साल पहले राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, चीन-बुल्गारिया संबंध लगातार विकसित हो रहे हैं, वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में आदान-प्रदान और सहयोग में तेजी जारी रही है.
उन्होंने आशा व्यक्त की कि बुल्गेरियाई युवा इस आयोजन को एक शुरुआती बिंदु के रूप में लेंगे और चीन और बुल्गारिया के बीच पारंपरिक मित्रता के उत्तराधिकारी बनेंगे. इसके अलावा, शनचो-19 मिशन के अंतरिक्ष यात्री दल ने इस कार्यक्रम में एक वीडियो भाषण भेजा और अंतरिक्ष स्टेशन पर काम और जीवन के बारे में बुल्गेरियाई युवाओं के सवालों के जवाब दिए.
तीनों अंतरिक्ष यात्रियों को उम्मीद है कि बुल्गेरियाई युवा चीन और बुल्गारिया के बीच पारंपरिक दोस्ती को जारी रखेंगे और वैज्ञानिक अनुसंधान की गौरवशाली परंपरा को विरासत में प्राप्त करेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/