फर्रुखाबाद, 28 सितंबर . उत्तर प्रदेश के बरेली में Friday को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर विवाद को लेकर भड़की हिंसा से सभी स्तब्ध हैं. इसी बीच Sunday को फर्रुखाबाद के अमृतपुर से भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने बरेली हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में सांप्रदायिक दंगे विदेशी शह पर हो रहे हैं.
पत्रकारों से बात करते हुए सुशील शाक्य ने कहा, “देश में जहां-जहां मुसलमानों की आबादी ज्यादा है, वहीं सांप्रदायिक दंगे होते हैं. ये दंगे विदेशी चालों का हिस्सा हैं, जिनका मकसद देश में अशांति फैलाना, लोगों को धर्म-जाति के आधार पर लड़ाना और India को तोड़ना है. कुछ देश India की तरक्की से जलते हैं. India विश्व पटल पर मजबूत हो रहा है, इसलिए वे हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने की साजिश रचते हैं.”
उन्होंने बरेली घटना का जिक्र करते हुए कहा, “तौकीर रजा ने बिना किसी मुद्दे के पोस्टर लगाने पर शिकायत करने की बजाय कानून हाथ में लिया और दंगा भड़काया. ऐसी गतिविधियां 2014 से पहले आम थीं. जगह-जगह बम विस्फोट होते थे, हाईकोर्ट, Patna, मुगलसराय में बम फटे, निर्दोष मारे जाते थे. लेकिन योगी Government आने के बाद अपराधी और दंगाई बच नहीं पाते. Kanpur में हर दो-तीन साल में दंगा होता था, अब ऐसा प्रयास करने वाले का हाल तौकीर रजा जैसा होगा. गुंडागर्दी और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी.”
शाक्य ने कहा कि योगी Government कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ 7 से अधिक First Information Report दर्ज हैं और उन्हें फतेहगढ़ जेल शिफ्ट कर दिया गया. Police ने कुल 10 First Information Report दर्ज की हैं, 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 39 अन्य हिरासत में हैं. बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को ‘डेंटिंग-पेंटिंग’ की चेतावनी देते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एक 10 सदस्यीय एसआईटी जांच कर रही है.
–
एससीएच