गुजरात में होगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन, उत्साह में नजर आए सूरत के खिलाड़ी

सूरत, 26 नवंबर . India को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिली है. Ahmedabad में आयोजित होने वाले इन खेलों में खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत के साथ उतरने के लिए तैयारी में जुट गए हैं. सूरत में युवा शटलर और टेबल टेनिस खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 को लेकर काफी उत्साहित नजर आए.

राष्ट्रीय स्तर के टेबल टेनिस खिलाड़ियों को कोचिंग देने वाले वाहिद मालुभाई ने से कहा, “Ahmedabad में कॉमनवेल्थ गेम्स के आयोजन की घोषणा के बाद से ही खिलाड़ी ट्रेनिंग में जुट गए हैं. उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी. India को मेडल दिलाना गर्व की बात है. उम्मीद है कि इस कॉमनवेल्थ गेम्स में सूरत के हरमीत देसाई के साथ मानव ठक्कर, मानुष शाह, अंकुर भट्टाचार्य और पायस जैन जैसे खिलाड़ी सिंगल्स और डबल्स में India के लिए मेडल जीतेंगे. Gujaratी खिलाड़ियों को होम कंडीशन का फायदा मिलेगा.”

बैडमिंटन खिलाड़ी दिव्यजा ने कहा, “हमारे Gujarat में पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होगा. इसे लेकर बेहद उत्साह का माहौल है. जिन मशहूर खिलाड़ियों को हमने आज तक सिर्फ टीवी में देखा है, अब हम उन्हें अपनी आंखों के आगे खेलते देख सकेंगे.”

टेबल टेनिस खिलाड़ी अयाज मुराद ने कहा, “Ahmedabad में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन Gujarat और पूरे देश के लिए गर्व की बात है. इससे काफी युवा खिलाड़ियों को अनुभव मिलेगा.”

टेबल टेनिस खिलाड़ी प्रहर्ष वाला ने कहा, “हमारे राज्य में इतने बड़े खेल का आयोजन हो रहा है. यह बेहद फख्र की बात है. सभी खिलाड़ी इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगे. हम कोशिश करेंगे कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 में हिस्सा लें.”

बैडमिंटन खिलाड़ी मनन छाबड़ा ने कहा, “यह हमारे लिए शानदार मौका है. अगर मैं मेहनत करूंगा, तो स्टेट और नेशनल लेवल पर खेल सकता हूं. यह हम बच्चों के लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है. हम इसके लिए दिन-रात मेहनत करेंगे.”

इससे पहले साल 2010 में India की राजधानी में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था. कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की बोली में India का मुकाबला नाइजीरिया के अबुजा से था, लेकिन कॉमनवेल्थ स्पोर्ट ने अफ्रीकी देश को 2034 के एडिशन के लिए विचार में रखने का फैसला लिया.

आरएसजी