भोपाल, 22 जनवरी . मध्य प्रदेश के राज्यपाल का निवास स्थान राजभवन है. इसे आम लोगों के लिए दीदार कर पाना आसान नहीं होता, मगर गणतंत्र दिवस के मौके पर आमजन इसका भीतर से दीदार कर सकेंगे. 25 से 27 जनवरी तक यह राजभवन आम लोगों के लिए खुला रहेगा और लोग राजभवन को करीब से देखकर जान सकेंगे कि राज्यपाल का निवास कैसा है.
राज्य के राज्यपाल मंगू भाई पटेल के निर्देश पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन 25 से 27 जनवरी तक आमजन के लिए खोला जा रहा है. इस अवधि में आमजन राजभवन की ऐतिहासिकता का साक्षात्कार कर सकेंगे.
राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव केसी. गुप्ता ने बताया कि नागरिक निर्धारित अवधि 25 और 27 जनवरी को दोपहर 2 से शाम 7 बजे तक और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक राजभवन का अवलोकन कर सकेंगे. राजभवन कब बना और उसमें क्या विशेष है, इसे करीब से जानने और देखने का मौका आम जनों को मिल सकेगा.
बताया गया है कि राजभवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिकों को 1796 ई. की ऐतिहासिक तोप और 1887 ई. में बना सुंदर बैंक्वेट हॉल देखने को मिलेगा. बैंक्वेट हॉल का वास्तुशिल्प और झूमर विशेष दर्शनीय है.
इसी प्रकार संदीपनि सभागार स्थित उपहार गैलरी, आर्टिफिशियल वाइल्ड लाइफ पर आधारित पंचतंत्र उद्यान, सुंदर सुसज्जित लॉन, विभिन्न प्रजातियों के मनमोहक फूल, पेड़-पौधे भी देख सकेंगे. राजभवन में आने वाले आगंतुकों का गेट नंबर दो से प्रवेश और निकास होगा. वाहन पार्किंग मिंटो हॉल परिसर में रहेगी.
राजभवन राजधानी की पुरानी विधानसभा के सामने रोशनपुरा और पुलिस मुख्यालय के बीच स्थित है. इस भवन की चारदीवारी ही बाहर की तरफ नजर आती है. वहीं, भव्य द्वार सड़क से गुजरते वक्त देखने को मिल जाते हैं. मगर, गणतंत्र दिवस के मौके पर इस ऐतिहासिक इमारत को भीतर से भी देखने का मौका मिलने वाला है.
–
एसएनपी/