चमोली : प्रधानमंत्री जन औषधि योजना से आमजन को मिल रही बड़ी राहत, कम पैसे में लोग खरीद रहे दवाएं

चमोली, 21 नवंबर . उत्तराखंड के चमोली में Prime Minister जन औषधि योजना आम लोगों के लिए बड़ी सहायक साबित हो रही है. India Government की यह महत्वाकांक्षी योजना देशभर में गुणवत्तापूर्ण और किफायती दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई थी.

इसी क्रम में चमोली में भी जन औषधि केंद्र संचालित हैं, जिनसे स्थानीय जनता को दवाइयों पर 50 से 90 प्रतिशत तक की बचत हो रही है.

उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में संचालित जन औषधि केंद्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज सस्ती दवाइयां खरीदने पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें यहां मिल रही जेनेरिक दवाएं न केवल किफायती हैं बल्कि गुणवत्ता के मामले में भी भरोसेमंद हैं.

कई मरीजों का कहना है कि बाजार की महंगी दवाएं लेना उनके लिए मुश्किल हो जाता था, ऐसे में जन औषधि केंद्र उनके लिए वरदान साबित हो रही है. इससे उनको कम पैसे में अच्छी दवाएं मिल रही हैं.

इस योजना के तहत Government द्वारा संचालित केंद्रों में हृदय रोग, मधुमेह, संक्रमण सहित कई गंभीर बीमारियों के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाएं काफी कम कीमत पर उपलब्ध हैं. इससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को आर्थिक राहत मिल रही है, जो अक्सर महंगी दवाओं के कारण उपचार अधूरा छोड़ देते थे.

जन औषधि योजना न केवल मरीजों को राहत दे रही है, बल्कि युवा उद्यमियों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा कर रही है. केंद्रों के संचालन से स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ रहा है और स्वास्थ्य सेवाओं तक लोगों की पहुंच भी आसान हो रही है.

Prime Minister जन औषधि योजना चमोली जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बना रही है और आमजन को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रही है.

उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग के जन औषधि केंद्र की फार्मेसिस्ट शिवानी जोशी ने से बात करते हुए कहा, “जन औषधि Prime Minister Narendra Modi द्वारा चलाई गई बहुत अच्छी योजना है. इसमें मधुमेह सहित कई रोगों की दवाएं कम दाम में मिल जाती हैं. जो दवाइयां लोग बाहर से 100 से 150 रुपए में खरीदते हैं, वही यहां पर 10 से 15 रुपए में मिल जाती हैं.”

लाभार्थी मनोज डिमरी ने कहा कि Government की अच्छी योजना है, जो दवा बाजार में महंगी है, वो यहां पर हम लोगों को कम पैसे में मिल जाती है.

लाभार्थी मिलन ने कहा, “मैं जन औषधि केंद्र से दवाएं लेने आई हूं, जहां अच्छी दवाएं कम पैसे पर मिल रही हैं. हम लोग महंगी दवाएं नहीं खरीद सकते हैं. हमारे लिए ये बहुत फायदेमंद है. केंद्र Government की ओर से चलाई जा रही ये योजना बहुत अच्छी है.”

एसएके/एबीएम