घरेलू निरीक्षण में आम जनजीवन शी चिनफिंग की सर्वोच्च प्राथमिकता

बीजिंग, 30 दिसंबर . वर्ष 2024 में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 10 से अधिक प्रांतों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि आम लोगों का जीवन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा था कि चीनी शैली के आधुनिकीरण में जनजीवन सर्वोपरि है.

18 दिसंबर को शी चिनफिंग ने मकाऊ में अपने संबोधन में कहा था कि मकाऊ मातृभूमि की हथेली पर एक चमकदार मोती है. मैं महेशा यहां के विकास और समग्र नागरिकों के कल्याण का ख्याल रखता हूं.

उन्होंने स्कूल जाकर छात्रों के पढ़ने और रहने की स्थिति का पता लगाया और मकाऊ की प्रथम चतुर्मुखी जनजीवन परियोजना का दौरा किया और स्थानीय नागरिकों के साथ बातचीत कर उनके जीवन की जानकारी ली.

इस फरवरी में शी चिनफिंग उत्तर चीन के थ्येनचिन शहर के निरीक्षण में डील्यूफू गांव गए थे. यह गांव एक साल के पहले बाढ़ की चपेट में फंसा था. उनकी चिंता थी कि क्या वहां के ग्रामीण लोग चीनी परंपरागत त्योहार वसंत त्योहार को अच्छा बिताएंगे या नहीं.

उन्होंने कहा कि आम लोगों के मामले सबसे अहम हैं. मैं आप लोगों को स्वस्थ रहने, सुखी पारिवारिक और बेहतर जीवन बिताने की शुभकामना देता हूं. इस अक्टूबर में शी चिनफिंग दक्षिण पूर्वी चीन के चांग चो शहर के एक छोटे समुद्री तटीय गांव आओचाओ गांव गए. इससे पहले 2001 में वे प्रांत गवर्नर के रूप में उस छोटे गांव में पहुंचे थे. वे इस बार इस छोटे से गांव के कायापलट देखकर बहुत खुश थे.

उन्होंने गांव वासियों को बताया कि नए युग व नए अभियान में चीनी गांवों का उज्ज्वल भविष्य होगा. शी चिनफिंग के दृष्टिकोण में चीन के विकास का मूल लक्ष्य आम लोगों को बेहतर जीवन दिलाना है. चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने का अभियान हमेशा जन केंद्रित है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/