बांग्लादेश : सचिवालय भवन में लगी आग के कारणों की जांच के लिए कमेटी का गठन

ढाका, 26 दिसंबर . एक उच्च स्तरीय समिति गुरुवार को राजधानी ढाका में बांग्लादेशी सरकार के सचिवालय की आठ मंजिला इमारत में लगी भीषण आग की घटना की जांच करेगी. गृह सचिव समिति की अध्यक्षता करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि 19 दमकल गाड़ियों ने परिसर की इमारत नंबर 7 में रात भर लगी आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण इमरात से निकलता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था.

बांग्लादेश सेना, नौसेना और वायु सेना की फायर फाइटिंग यूनिट्स, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश और रैपिड एक्शन बटालियन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं.

छह घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब 8 बजे आग पर काबू पाया जा सका.

फायर सर्विस और नागरिक सुरक्षा विभाग के महानिदेशक मुहम्मद जाहेद कमाल ने बताया कि भीषण आग ने इमारत की पांचवीं, छठी, सातवीं और आठवीं मंजिलों को काफी नुकसान पहुंचाया. आग की लपटें बिजली की लाइनों के साथ तेजी से फैल गईं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उन्होंने कहा कि आग को पूरी तरह से बुझाने के लिए फायर फाइटर्स इमारत के विभिन्न कमरों में घुसे.

बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने गुरुवार को कहा, “जब तक हमें जांच समिति की रिपोर्ट नहीं मिल जाती, हम आग के कारण की तुरंत पुष्टि नहीं कर सकते.”

सलाहकार ने कहा, “एक उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन के निर्देश दिए गए हैं.”

इस बीच, अंतरिम सरकार ने कहा कि आग से हुए नुकसान की मात्रा का अभी पता नहीं चल पाया है.

मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने नुकसान का आकलन करने और आग के कारणों का पता लगाने के लिए मंत्रालय आधारित जांच समिति के गठन का आदेश दिया है.

पर्यावरण सलाहकार सईदा रिजवाना हसन के अनुसार, जांच समिति तीन दिनों के भीतर अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट सौंप देगी. उन्होंने कहा कि गृह सचिव समिति का नेतृत्व करेंगे.

एमके/