राहुल गांधी पर टिप्पणी करना बेकार, झारखंड में भ्रष्टाचार और अन्याय का बोलबाला : हिमंत बिस्वा सरमा

रांची, 10 सितंबर . असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची में पत्रकारों से बात करते हुए कई टिप्पणियां की. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जोरदार जुबानी हमला किया.

राहुल गांधी के अमेरिका दौरे को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी अमेरिका यात्रा का मकसद भारत को बदनाम करना है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति विदेश में जाकर अपनी जन्मभूमि के खिलाफ बोल सकता है, उसके बारे में टिप्पणी करने का कोई फायदा नहीं है.

झारखंड सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के लोग झारखंड को चील-कौवे की तरह नोच-नोचकर खा रहे हैं. झारखंड में भ्रष्टाचार और अन्याय की पराकाष्ठा है. सत्ताधारी दल के लोगों के घरों से नोटों के पहाड़ बरामद हो रहे हैं. प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है, यहां कोई सुरक्षित नहीं है. रेत, बालू और खनिज माफिया का प्रदेश में बोलबाला है. जल जीवन मिशन का पैसा पूरा बर्बाद कर दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर जल के लिए पैसा भेजा था.

उन्होंने कहा कि सोरेन सरकार ने 5 साल तक कोई नौकरी नहीं दी और अब चुनाव के समय में 10-10 किलोमीटर तक युवाओं को दौड़ा रहे हैं. युवाओं की जान जा रही है. झारखंड में हो रहा डेमोग्राफी चेंज भयावह और भयानक है.

उन्होंने आगे कहा कि झारखंड सरकार ने 5 साल में कोई वादा पूरा नहीं किया. सरकार ने चूल्हा खर्च के रुप में दो हजार रुपये देने का वादा किया था. अब चुनाव के समय में 1 हजार रुपया पकड़ाया जा रहा है. झारखंड को बचाना भाजपा का कर्तव्य है, हम इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे.

हिमंत बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन को नसीहत देते हुए कहा कि आप राजनीति करिए, समाज नीति करिए. इसके साथ ही जिन 16 युवाओं की मृत्यु हुई है, उनके घर में एक-एक नौकरी दीजिए. हम आपसे ये अपील कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मुझे रहने के लिए बंगले की कोई जरूरत नहीं है. हमारे अपने कार्यकर्ता हैं, उनके घर में रहने से काम चल जाएगा. बंगला में रहने का उन्हें शौक है, हम बंगला में रहने वाले लोग नहीं हैं. हम आज किसी कार्यकर्ता के यहां रुक लिए, अगले दिन किसी और घर में रह लेंगे.

पीएसके/एबीएम