New Delhi, 19 अगस्त . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार की बेटी की योग्यता पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है. बीएल संतोष ने कहा कि ये लोग अमानवीय और बेशर्म हैं जो सीईसी की बेटी पर सवाल उठा रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने Tuesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “पहले उन्होंने Lok Sabha स्पीकर ओम बिरला की बेटी की योग्यता पर सवाल उठाकर उन पर हमला किया और अब वही गिद्ध मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की बेटी को निशाना बना रहे हैं. ये लोग अमानवीय और बेशर्म हैं.”
Lok Sabha स्पीकर ओम बिरला की बेटी को social media पर ट्रोल (2024 में) किया गया था. बता दें कि Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि ने 2019 में यूपीएससी परीक्षा दी थी. पिछले साल 2023 में उन्होंने ट्रेनिंग पूरी की. वह भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आईआरपीएस) अधिकारी हैं. लेकिन, social media पर दावा किया गया कि अंजलि एक आईएएस अधिकारी हैं.
यह मामला कोर्ट तक पहुंचा था, जिसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला को बदनाम करने वाले social media पोस्ट को हटाने का निर्देश दिया था.
न्यायमूर्ति चावला ने अज्ञात पक्षों के अंजलि के मानहानि मुकदमे में उल्लिखित कथित मानहानि वाले कंटेंट को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पोस्ट करने, प्रसारित करने, ट्वीट करने या रीट्वीट करने पर भी रोक लगा दी थी.
हाल के दिनों में किसी शीर्ष पद पर आसीन शख्स के परिवार को निशाना बनाने की ये पहली घटना नहीं है. भारत-Pakistan के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद India के विदेश सचिव विक्रम मिस्री को अचानक social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्रोल किया जाने लगा था. कई social media यूजर्स ने उनके परिवार के सदस्यों के बारे में अभद्र टिप्पणियां करते हुए बेटी को भी ट्रोल किया था.
इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने संज्ञान लिया था. साथ ही विक्रम मिस्री की बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने की कड़ी निंदा को गैर-जिम्मेदाराना बताया था.
–
एफएम/केआर