पटना, 4 जुलाई . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के राज्य में अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी.
न्यूज एजेंसी से खास बातचीत में नीतीश सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के संकेत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां कौन किसके साथ है, किसके खिलाफ है, यह किसी को समझ नहीं आता. केजरीवाल अलग चुनाव लड़ेंगे या साथ आएंगे, एआईएमआईएम शामिल होगी या बाहर रहेगी, इन सबका कोई सिर-पैर नहीं है. यह गठबंधन अब ‘आओ सनम, जाओ सनम’ की तर्ज पर चल रहा है.”
एनडीए की ताकत पर भरोसा जताते हुए मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि हमारी एनडीए की पंचशील ताकत पांच दलों में है. हम पांडवों की तरह मैदान में उतरेंगे. पांडवों ने महाभारत जीता था, हम भी यह चुनाव भारी मतों से जीतेंगे. जनता के विकास, स्थिरता और सुशासन के भरोसे पर हम चुनाव में उतरेंगे और विजयी होंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए में पूरी स्पष्टता और अनुशासन है, जबकि विपक्षी खेमे में सिर्फ भ्रम और घबराहट है.
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर भी जीवेश मिश्रा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि वहां कार्यकारिणी का क्या मतलब? एक आदमी बोलेगा और बाकी सब सुनते रहेंगे. कोई संवाद नहीं, कोई लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं. यह सिर्फ दिखावा है. वहां आंतरिक लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है.
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने का ऐलान किया था. इसके साथ ही इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ” इंडिया अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. अब हमारी तरफ से कोई गठबंधन नहीं है.”
–
पीएसके/एसके/जीकेटी