मुंबई के बोरीवली में कारगिल विजय दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

मुंबई, 26 जुलाई . 26 जुलाई को पूरे भारत में ‘कारगिल विजय दिवस’ की 25वीं वर्षगांठ को बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुंबई के बोरीवली में भी इसको लेकर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

मुंबई के बोरीवली में ‘अर्थव फाउंडेशन’ की तरफ से यह कार्यक्रम मनाया गया. इसमें वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को याद किया गया. भाजपा नेता आशीष शेलार और विधायक समेत कई स्कूली बच्चों और फौजी मेजर ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

भाजपा नेता आशीष शेलार ने बताया कि, ‘अर्थव फाउंडेशन’ की तरफ से कारगिल विजय दिवस के मौके पर खास कार्यक्रम किया, और हमारे वीर जवानों के शौर्य और पराक्रम को याद किया गया.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा जारी ‘लाडली बहना योजना’ को लेकर आशीष शेलार ने कहा कि राज्य की हर बहन-बेटी को आर्थिक मदद मिलने से विपक्षी दल के लोग काफी परेशान हैं. इस योजना से संजय राउत और उद्धव ठाकरे के पेट में दर्द हो रहा है. उनसे यह मदद देखी नहीं जा रही है.

महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई (लाडला भाऊ) योजना की शुरुआत की है. सरकार की इस योजना पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने प्रदेश सरकार पर अपनी भड़ास निकाली थी. संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार पर 8 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है. लोकसभा चुनाव में हार के बाद सरकार की ओर से ‘लाडला भाऊ’ योजना लाई जा रही है. ‘लाडली बहना’ योजना मध्य प्रदेश की योजना है, जिसे महाराष्ट्र सरकार ने कॉपी किया है.

उन्होंने कहा था कि अब ‘लाडला भाई’ योजना के तहत 12वीं पास लड़कों को 6 हजार और बेरोजगारों को दस हजार रुपये दिए जाएंगे और लाडली बहना को सिर्फ 1500 रुपये. हमारी मांग है कि लाडली बहना योजना के तहत बहनों को भी दस हजार रुपया दिए जाएं, तभी उनका घर चलेगा.

एससीएच/एएस