बाड़मेर जिले के जसोल थानान्तर्गत बह्मधाम आसोतरा के पास पिकअप व प्राइवेट बस के बीच टक्कर हो गई. प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर दो बार पलट गई. इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 27 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राइवेट बस से बाहर निकाला गया. नाहटा हॉस्पिटल भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद 8 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी मिलने पर एसडीएम विवेक व्यास, विधायक मदन प्रजापत, बीजेपी नेता गणपत बाठिया व जसोल थानाधिकारी डिपंल कंवर नाहटा हॉस्पिटल पहुंचे.

पुलिस के अनुसार बालोतरा से सिवाना की तरफ प्राइवेट बस जा रही थी. बस में करीब 30 से ज्यादा सवारियां थी. सामने से आ रही पिकअप गाड़ी व प्राइवेट बस के बीच में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में पैंसेंजर फंस गए. एक बार मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोगों ने बस से लोगों को बाहर निकाला शुरू किया. 108 एंबुलेंस की मदद से बालोतरा के नाहटा हॉस्पिटल भेजा गया. इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 27 पैसेंजर घायल हो गए. इसमें 8 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत व बालोतरा एसडीएम विवेक व्यास नाहटा हॉस्पिटल पहुंचे. घायलों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दिए.
जसोल थानाधिकारी डिपंल कंवर के मुताबिक माजीवाला से सिवाना जाने वाली रोड पर खेतेश्वर ब्रह्मधाम आसोतरा के पास में प्राइवेट बस व पिकअप के बीच भिड़ंत हुई है. एक्सीडेंट में 27 लोग घायल हुए है. भंवरलाल (42) पुत्र पोलाराम निवासी सिवाना की मौत हो गई. 8 जनों को जोधपुर रेफर किया है. शेष घायलों को बालोतरा नाहटा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.