नई दिल्ली, 5 जनवरी . दिल्ली में इस समय शीतलहर का प्रकोप जारी है. रविवार को तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तेज हवाएं 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही हैं. इससे ठंड और बढ़ गई है.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने सुबह के समय घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, जिससे शहर में विजिबिलिटी कम हो सकती है. शाम और रात में भी धुंध और हल्का कोहरा रहने की संभावना है, जिससे हवा की गुणवत्ता और विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा.
घने कोहरे के कारण दिल्ली में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर उड़ानें भी प्रभावित हुईं हैं, क्योंकि कुछ विमान उन्नत सीएटी III नेविगेशन सिस्टम से सुसज्जित नहीं थे, जिससे उड़ानों में देरी हुई.
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने यात्रियों को जानकारी दी कि लैंडिंग और टेकऑफ जारी हैं. लेकिन, चेतावनी दी कि जो उड़ानें सीएटी III सिस्टम से लैस नहीं हैं, उनमें देरी हो सकती है. डीआईएएल ने यात्रियों से कहा कि वे अपनी एयरलाइंस से उड़ान के समय के बारे में असल समय में जानकारी लेते रहें.
रेलवे सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुईं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर विजिबिलिटी लगभग शून्य होने के कारण कई ट्रेनों में बड़ी देरी हुई. इस बीच, शहर में सड़क यातायात भी धीमा हो गया, क्योंकि ड्राइवरों को घने कोहरे का सामना करना पड़ा. सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए.
शनिवार को शहर में बेहद खराब मौसम देखा गया, जब विजिबिलिटी 9 घंटे तक बिल्कुल शून्य पर पहुंच गई, जो इस सर्दी के मौसम में सबसे लंबे समय तक रहा घना कोहरा था. आईएमडी ने रविवार के लिए अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है. साथ ही, दोपहर और शाम के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहने की आशंका जताई है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौसम के मिजाज में बदलाव लाएगा. इससे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक इससे धुंध तो छटेगी लेकिन तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा.
–
एसएचके/केआर