कोयंबटूर: गरीब बच्चों ने हवाई जहाज में उड़ान भरी, स्वयंसेवी संगठनों ने सच किया सपना

कोयंबटूर, 27 मार्च . तमिलनाडु के कोयंबटूर में स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर गरीब और अनाथ बच्चों को हवाई जहाज से कोयंबटूर से चेन्नई और चेन्नई से कोयंबटूर की सैर कराकर खुश कर दिया. स्वयंसेवी संगठनों की वजह से गरीब बच्चों का फ्लाइट से यात्रा करने का सपना सच हो गया है. इस अनुभव से बच्चे बेहद खुश और उत्साहित नजर आए.

जानकारी के अनुसार, यह पहल गरीब बच्चों के बड़े सपने देखने और आसमान छूने की उम्मीद जगाने के लिए की गई. कोयंबटूर के एक अनाथालय में रह रहे स्कूल में पढ़ने वाले 25 बच्चों और गरीब बच्चों को हवाई जहाज से शैक्षिक यात्रा पर ले जाया गया. इस यात्रा के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई.

‘फ्लाइट ऑफ फैंटेसी’ नाम के इस प्रोजेक्ट के तहत राउंड टेबल ऑर्गेनाइजेशन (संगठन) और जेम हॉस्पिटल की ओर से बच्चों को कोयंबटूर से चेन्नई की उड़ान पर ले जाया गया. इसके बाद बच्चों ने चेन्नई के प्लेनेटेरियम और एक्वेरियम का दौरा किया, जहां उन्होंने विज्ञान और जल संसाधनों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्हें चेन्नई से कोयंबटूर वापस फ्लाइट से लाया गया.

स्वयंसेवकों का कहना है कि यह यात्रा बच्चों को यह एहसास दिलाएगी कि वे जिंदगी में ऊंचा उड़ सकते हैं और इससे उनके जीवन में बड़ा बदलाव आएगा. उनका सपना था कि वे जीवन में कम से कम एक बार उड़ान भरें. अनाथ बच्चों ने कहा कि उनका हवाई जहाज में उड़ने का सपना सच हो गया और विमान में उड़ान भरने से उन्हें बहुत खुशी मिली. एक बच्चे ने कहा कि हमें लगा था कि हम कभी आसमान में नहीं उड़ पाएंगे, लेकिन आज हमारा सपना सच हो गया.

बता दें कि स्वयंसेवी संगठनों के इस प्रयास की हर तरफ सराहना हो रही है.

एफजेड/