चेन्नई, 16 सितंबर . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले में तमिलनाडु में 25 स्थानों और हैदराबाद में चार स्थानों पर छापेमारी की.
छापेमारी 23 अक्टूबर, 2022 को हुए कोयंबटूर कार बम विस्फोट के संबंध में है, जब दीपावली की पूर्व संध्या पर 29 वर्षीय युवक जमीशा मुबीन की जलकर मौत हो गई थी.
कोयंबटूर में एक डीएमके पार्षद के परिसर पर भी छापेमारी की गई है. पार्षद की पहचान मुबीरा के रूप में की गई है, जो कोयंबटूर निगम में वार्ड नंबर 82 की पार्षद है.
एनआईए के सूत्रों ने को बताया कि मुबीरा का पति कोवई अरबी कॉलेज में जमीशा मुबी का सहपाठी था और एजेंसी ने पिछले महीने कॉलेज में छापेमारी की थी.
एजेंसी के सूत्रों से पता चला कि जमीशा मुबीन के साथ 25 युवक अरबी कॉलेज में पढ़े थे.
छापेमारी के दौरान एजेंसी ने आपत्तिजनक दस्तावेजों सहित कई दस्तावेज जब्त किए हैं और तमिलनाडु आईएसआईएस मॉड्यूल मामले पर एक नई एफआईआर दर्ज की है.
छापेमारी उक्कदम, जीएम नगर, किनाथुकादावु, कवुंदमपलयम और कोयंबटूर शहर के 18 अन्य स्थानों पर की गई.
चेन्नई के नीलांकरई, अयनावरम और थिरु वीका नगर में एक साथ छापेमारी हो रही है.
इस मामले को लेकर एनआईए के अधिकारी हैदराबाद में भी चार जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं.
–