तटरक्षकों ने भारी बारिश में फंसी नौका और 11 लोगों को बचाया

नई दिल्ली, 17 जुलाई . भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बुधवार को एक समन्वित अभियान के दौरान भारी बारिश और चुनौतीपूर्ण मौसम के बीच भारतीय मछुआरों की एक नाव और उसमें सवार लोगों को बचाया.

तटरक्षक बल ने केरल के कोच्चि से लगभग 80 समुद्री मील दूर फंसे हुए भारतीय मछुआरों की नाव आशनी का सफलतापूर्वक बचाव किया. नाव में 11 लोग सवार थे. यह नाव कील के पास पतवार के टूटने के कारण पानी भर जाने और प्रोपल्शन नहीं हो पाने के कारण जोखिम में थी.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, समुद्री निगरानी पर लगे तटरक्षक बल के डोर्नियर विमान ने रात के अंधेरे में ही संकटग्रस्त भारतीय मछुआरों की नाव का पता लगा लिया. गश्त कर रहे आईसीजी के जहाज सक्षम को नाव की सहायता के लिए तुरंत मोड़ दिया गया. एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर के साथ एक और आईसीजी जहाज अभिनव को तैनात किया गया.

आईसीजी की एक तकनीकी टीम संकटग्रस्त नाव तक पहुंची, नाव में पानी भरने से रोकने का प्रयास किया और आवश्यक सहायता प्रदान की. अभियान में सभी मछुआरों और नौका को बचा लिया गया. इसके बाद नाव को मत्स्य विभाग को सौंप दिया गया.

वहीं, भारतीय नौसेना ने एक समुद्री ऑपरेशन में नौ लोगों की जान बचाई है. भारतीय नौसेना के मिशन में तैनात युद्धपोत आईएनएस तेग ने पलटे हुए तेल टैंकर एमवी प्रेस्टीज फाल्कन के लिए खोज एवं बचाव सहायता प्रदान करते हुए आठ भारतीय और एक श्रीलंकाई कर्मी को बचाया है. नौसेना ने बुधवार रात बताया कि यह व्यावसायिक जहाज 15 जुलाई को ओमान के दक्षिण-पूर्व में लगभग 25 समुद्री मील की दूरी पर पलट गया था.

जीसीबी/एकेजे