रांची, 9 जनवरी . केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने गुरुवार को रांची में सीएमपीडीआई (सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट) परिसर में फाइव जी टेक्नोलॉजी पर आधारित यूज केस टेस्ट लैब का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कोयला खनन के क्षेत्र में मदद पहुंचाने वाली देश की पहली हाईटेक डिजिटल प्रयोगशाला है. इसके जरिए कोयला खनन में लगे कामगारों की सुरक्षा के मद्देनजर बेहतर संचार व्यवस्था कायम हो पाएगी. मौसम बिगड़ने पर खदान के अंदर मजदूरों के फंसने जैसी घटनाओं में सही वक्त पर तत्काल कदम उठाया जा सकेगा.
कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सीएमपीडीआई में कचरे से बनाए गए खूबसूरत शोपीस और सेंट्रल कोल फील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया. बताया गया कि सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण सुरक्षा कर्मियों को ओरिएंटेशन और रिफ्रेशर प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है, ताकि उनके पेशेवर कौशल को और बेहतर बनाया जा सके. इस केंद्र में अत्याधुनिक इनडोर और आउटडोर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं. उद्घाटन कार्यक्रमों में राज्यसभा सदस्य महुआ माजी और आदित्य साहू भी उपस्थित रहे.
कोयला मंत्री ने गुरुवार को सीसीएल और सीएमपीडीआई के अफसरों के साथ बैठक कर कंपनियों के कामकाज की समीक्षा भी की. इस दौरान सीएमपीडीआई के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार, निदेशक तकनीकी शंकर नागाचारी, अजय कुमार और अच्युत घटक समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.
गुरुवार शाम को कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके रोड स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान झारखंड को कोयले की रॉयल्टी से भुगतान से जुड़े और राज्य की कोयला खदानों में खनन एवं उत्पादन से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई.
झारखंड दौरे के दूसरे दिन 10 जनवरी को कोयला मंत्री कांके के सुकरहुट्टू स्थित रिनपास की जमीन पर 200 बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे.
–
एसएनसी/एबीएम