नोएडा, 19 फरवरी . नोएडा के सेक्टर-94 स्थित अंतिम निवास स्थान में अंतिम संस्कार के लिए सीएनजी चैंबर का उपयोग किया जा रहा था, तभी अचानक बिजली सप्लाई बंद हो गई, जिससे सीएनजी चैंबर ने काम करना बंद कर दिया. इस कारण करीब 10 मिनट तक, दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 10 मिनट तक सीएनजी चैंबर में कोई काम नहीं हो सका.
इस मामले में नोएडा प्राधिकरण ने जांच के आदेश दिए हैं और इससे जुड़े अधिकारियों के वेतन रोकने के भी निर्देश जारी किए हैं.
इस मामले की जांच नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी अरविंद कुमार द्वारा की गई. मौके का मुआयना और निरीक्षण करने पर यह पाया गया कि अंतिम निवास में कुल 4 सीएनजी चैंबर स्थापित हैं, जिनमें से 2 सीएनजी चैंबर कोविड के समय से ही बंद पड़े थे. वर्तमान में, 2 में से एक सीएनजी चैंबर काम कर रहा है, जबकि एक सीएनजी चैंबर को दो सप्ताह में मरम्मत के बाद क्रियाशील करने का आश्वासन दिया गया है.
जांच में यह भी सामने आया कि खराब जनरेटर के कारण सीएनजी चैंबर करीब 10 मिनट तक क्रियाशील नहीं रहा, जो विद्युत और यांत्रिक विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक तथा प्रबंधक की लापरवाही को दर्शाता है.
इसके परिणामस्वरूप, खराब जनरेटर को तुरंत ठीक कराने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही, इस तरह की लापरवाही भविष्य में न हो, इसके लिए वरिष्ठ प्रबंधक को सचेत किया गया और संबंधित प्रबंधक का वेतन रोकने की संस्तुति की गई है.
इस गड़बड़ी को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है कि इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए, जो भी इस लापरवाही के लिए दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
–
पीकेटी/एबीएम