सीएमजी के कृषि और ग्रामीण कार्यक्रम केंद्र ने श्रेष्ठ कार्यक्रम की सूची जारी की

बीजिंग, 19 फरवरी . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के कृषि और ग्रामीण कार्यक्रम केंद्र ने बुधवार को वर्ष 2025 में श्रेष्ठ कार्यक्रम की सूची जारी की. चीनी आवास व शहरी-ग्रामीण विकास मंत्री नी होंग, अखिल चीन महिला संघ की उपाध्यक्ष ह्वांग श्याओवेई और सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार-प्रसार विभाग के उप प्रमुख व सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग ने रिलीज इवेंट में भाग लिया.

सीएमजी की उप महानिदेशक शिंग पो ने कहा कि सीएमजी के कृषि और ग्रामीण कार्यक्रम केंद्र की स्थापना के बाद पिछले पांच साल से अधिक समय में नवाचार कार्यक्रम बनाने में व्यापक उपलब्धियां मिलीं. इस साल सुधार को समग्र तौर पर गहराने का महत्वपूर्ण साल है. कृषि और ग्रामीण कार्यक्रम केंद्र चैनल के कार्यक्रमों को पूरी तरह से नवीन बनाएगा. सीएमजी विभिन्न जगतों के दोस्तों के साथ ग्रामीण पुनरुत्थान बढ़ाने और मजबूत कृषि देश बनाने में योगदान देना चाहता है.

बताया जाता है कि वर्तमान रिलीज इवेंट का विषय है, ग्रामीण पुनरुत्थान को एक साथ बढ़ाएं. नए कार्यक्रमों में कृषि, ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों से जुड़े कार्य का विकास दिखाया जाएगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/