सीएमजी वसंत त्योहार गाला प्रेल्यूड का स्पेन में विशेष कार्यक्रम आयोजित

बीजिंग, 24 जनवरी . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ‘वसंत त्योहार गाला का प्रेल्यूड : विश्व में एक साथ वसंत त्योहार गाला देखना’ गतिविधि का विशेष कार्यक्रम स्पेन के मैड्रिड में आयोजित हुआ. इस मौके पर सीएमजी अध्यक्ष शन हाईशुंग और संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन के महासचिव पोलोलिकाशिवेली ने अलग-अलग तौर पर वीडियो भाषण दिया. स्पेन के संस्कृति व पर्यटन जगत की मैत्रीपूर्ण हस्तियों ने इसमें भाग लिया.

शंग हाईशुंग ने कहा कि वसंत त्योहार के दिन यूएन में छुट्टी होगी और पिछले साल वसंत त्योहार को मानव अमूर्त सांस्कृतिक विरासतों की सूची में शामिल कराया गया है. विश्व सभ्यताओं के फूलों में वसंत त्योहार की विशेष खुशबू महकती है.

उन्होंने कहा कि चाइना मीडिया ग्रुप का वसंत त्योहार गाला लगातार 42 वर्षों से आयोजित किया गया है, जो विश्व में सर्वाधिक दर्शकों वाला नया साल मनाने वाला सांस्कृतिक टीवी कार्यक्रम है. इस साल हम देशी-विदेशी दोस्तों के लिए खुशियों से भरा एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

पोलोलिकाशिवेली ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई दी और वसंत त्योहार की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि विश्व के विभिन्न देशों की जनता इस खुशी को मनाएगी.

गतिविधि के स्थल पर चीनी कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया.

स्पेन के कई मुख्यधारा मीडिया ने इस बारे में रिपोर्ट की.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/