सीएमजी ने वर्ष 2024 के दस सबसे बड़े घरेलू समाचार जारी किए

बीजिंग, 31 दिसंबर . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल ही में वर्ष 2024 के दस सबसे बड़े घरेलू समाचार जारी किए.

पहला, 20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी के तीसरे अधिवेशन ने चौतरफा तौर पर सुधार और गहराने से चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने का इंतजाम किया. दूसरा, चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने की श्रृंखलात्मक गतिविधियां धूमधाम से आयोजित हुईं.

तीसरा, सीपीसी ने पार्टी के अनुशासन की सीख व प्रशिक्षण गतिविधि आयोजित की ताकि पार्टी अधिक शक्तिशाली बनाई जाए. चौथा, सिलसिलेवार आर्थिक प्रोत्साहन कदम पेश किए गए और इस साल के आर्थिक व सामाजिक विकास के मुख्य लक्ष्य सुचारू रूप से पूरे किए गए. पांचवां, वर्ष 2024 में चीन के अनाज का कुल उत्पादन 7 खरब 6 अरब 50 करोड़ किलो पर पहुंचा.

छठा, मातृभूमि में मकाऊ की वापसी की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई. सातवां, चीन-अफ्रीका सहयोग मंच का पेइचिंग शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हुआ. आठवां, विनिर्माण उद्योग में विदेशी पूंजी के नियंत्रण को पूरी तरह हटाने समेत कई कदम उठाए गए और उच्च स्तरीय खुलेपन की नई स्थिति तैयार की जा रही है.

नौवां, छांग अ-6 अंतरिक्ष यान का चांद के पिछले भाग में नमूने एकत्र करने समेत महत्वपूर्ण प्रतीकात्मक सृजन से चीन नई ऊंचाई पर पहुंचा. दसवां, चीन का वसंत त्योहार विश्व अमूर्त विरासतों की सूची में शामिल कराया गया, जिससे चीन की अमूर्त विरासतों की संख्या विश्व में पहले स्थान पर आई.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/