सीएम योगी का विजन, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शुरू की बिल्डर प्लॉट्स की नीलामी

नई दिल्ली, 16 फरवरी . उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी-4.0) के आयोजन के साथ ही ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हाउसिंग व कमर्शियल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर चुकी है. इस क्रम में, सीएम योगी के विजन अनुसार ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 8 प्रकार के बिल्डर प्लॉट्स के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

उल्लेखनीय है कि 18,215 से लेकर 38,711 स्क्वायर मीटर प्रसार क्षेत्र वाले इन प्लॉट्स का रिजर्व प्राइस 83.78 करोड़ रुपए से लेकर 178.34 करोड़ रुपए के बीच निर्धारित किया गया है. खास बात यह भी है कि बिल्डर प्लॉट आवंटन स्कीम के जरिए जिन प्लॉट्स का ऑक्शन किया जाएगा, वह ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के पास ही स्थित हैं. साथ ही, जिन सेक्टर्स में इस स्कीम के जरिए बिल्डर प्लॉट्स की नीलामी का मार्ग प्रशस्त होगा वह कनेक्टिविटी के लिहाज से भी बेहद अहम होगा.

फिलहाल, इस स्कीम के तहत ई-ऑक्शन प्रक्रिया के जरिए जिन प्लॉट्स की नीलामी होनी है उनकी ब्रोशर डाउनलोडिंग व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा 1 अप्रैल 2024 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

सीएम योगी के विजन अनुसार, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 8 प्रकार के बिल्डर प्लॉट्स के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की है, उनमें म्यू (एमयू), ओमीक्रॉन-1ए, इटा-2, सिग्मा-3 सेक्टर 36 व सेक्टर 12 प्रमुख हैं. प्रक्रिया के अंतर्गत म्यू सेक्टर के प्लॉट नंबर जीएच-2ई (जिसका वर्ग क्षेत्र 18,215 स्क्वायर मीटर निर्धारित है) का रिजर्व्ड प्राइस 87.78 करोड़ रुपए रखा गया है. इसी प्रकार ओमीक्रॉन-1ए सेक्टर में प्लॉट जीएच-1/जीएच1ए (जो कि 30,470.52 स्क्वायर मीटर में फैला है) का रिजर्व्ड प्राइस 140.16 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है.

वहीं, इटा-2 सेक्टर के प्लॉट नंबर जीएच1ए (जोकि 28,265 वर्ग मीटर में फैला है) का रिजर्व्ड प्राइस 143.02 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है. वहीं, सिग्मा-3 सेक्टर के प्लॉट नंबर 151 (जो कि 30,000 वर्ग क्षेत्र में फैला हुआ है) का रिजर्व प्राइस 138 करोड़ तथा प्लॉट नंबर 207 (जो कि 38,771 मीटर वर्ग क्षेत्र में फैला हुआ है और स्कीम के तहत आवंटित होने वाला सबसे बड़े प्रसार क्षेत्र वाला प्लॉट है) का रिजर्व प्राइस 178.34 करोड़ रुपए रखा गई है, जो कि सर्वाधिक है.

ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के जिन 8 चिन्हित बिल्डर प्लॉट्स के ई-ऑक्शन की प्रक्रिया जीबीसी-4.0 के बाद पूरी की जाएगी, उनमें ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 12 की दो कैटेगरी के प्लॉट्स भी शामिल हैं. इनमें से सेक्टर 12 के जीएच-1/बी, सी, डी, ई, जे व के में 32,350 वर्ग मीटर के प्लॉट भी शामिल हैं, जिनका रिजर्व्ड प्राइस 130.05 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है.

वहीं, सेक्टर 12 के ही जीएच-1/एफ, जी, एच व आई में 22,558 वर्ग मीटर क्षेत्र वाले प्लॉट की रिजर्व प्राइस 90.68 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है. इसी प्रकार सेक्टर 36 के प्लॉट बी-255 (जिसका 13,938.50 वर्ग मीटर क्षेत्र में प्रसार है) का रिजर्व प्राइस 67.32 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है, जो कि स्कीम के तहत सबसे कम क्षेत्रफल और सबसे कम रिजर्व प्राइस वाला प्लॉट है.

उल्लेखनीय है कि यह सभी प्लॉट्स जेवर एयरपोर्ट के पास स्थित होने के कारण बेहतर कनेक्टिविटी युक्त हैं और यही कारण है कि भविष्य में इन क्षेत्रों का पॉश रेजिडेंशियल व कमर्शियल एरिया के रूप में विकास सुनिश्चित हो सकेगा. ऐसे में, योगी सरकार ने इन प्लॉट्स की क्षमता को पहचानते हुए अभी से इस क्षेत्र का विकास शुरू कर दिया है.

जीकेटी/एबीएम