सीएम योगी नफरत की बात करेंगे, सत्ता में काबिज होकर जनता को भूल जाएंगे : अनिल चौधरी

नई दिल्ली, 23 जनवरी . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा की. किराड़ी जनसभा से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शुरू हुआ उनका हमला करोल बाग और जनकपुरी की रैलियों में भी जारी रहा. उन्होंने दिल्ली की “गड्ढों वाली सड़क” पर केजरीवाल पर तंज कसा और पड़ोस में उत्तर प्रदेश के नोएडा की सड़कों का उदाहरण दिया.

भाजपा के चुनावी प्रचार में योगी की एंट्री पर पटपड़गंज विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौधरी ने कहा कि पार्टी की दिल्ली इकाई का अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने भी यहां की सड़कों का मुद्दा कई बार उठाया था. समाचार एजेंसी से उन्होंने कहा, “मैंने भाजपा की भी पोल खोली. ‘जहां झुग्गी वहां मकान’, ‘सभी के खातों में 15 लाख रुपये’ जैसे मुद्दों पर भी सीएम योगी को बोलना चाहिए.”

अनिल चौधरी पटपड़गंज विधानसभा में डोर-टू-डोर कैंपेन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को भरपूर प्यार और समर्थन उन्हें मिल रहा है क्योंकि 10 साल पहले उन्होंने जो काम किए थे, उसके बाद “शराब मंत्री” मनीष सिसोदिया के कार्यकाल में एक सड़क नहीं बनी.

महिला सुरक्षा पर केजरीवाल सरकार के स्टैंड पर उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए केजरीवाल ने महिला हितैषी होने का दावा किया. दिल्ली में रहने वाली महिलाएं डरती हैं कि कब उनके साथ स्नैचिंग की घटना हो जाएगी. सीसीटीवी के भले ही वह दावे कर लें लेकिन सच्चाई यह है कि दिल्ली में आज भी कितने ही डार्क स्पॉट हैं, जहां लाइट नहीं है.

डीकेएम/एकेजे