महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को तीन जनसभा करेंगे सीएम योगी

लखनऊ, 16 नवंबर . उत्तर प्रदेश में दो दिन चुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाराष्ट्र में तीन रैली करेंगे. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान है. इससे पहले सीएम योगी तीन विधानसभा क्षेत्रों में रैली करेंगे.

तीनों रैली में सीएम योगी भाजपा उम्मीदवार के लिए जनसमर्थन मांगेंगे. सीएम योगी इसके पहले छह नवंबर, 12 और 13 नवंबर को भी महाराष्ट्र में कई रैलियों को संबोधित कर महायुति गठबंधन को जिताने की अपील कर चुके हैं.

रविवार को मुख्यमंत्री की पहली जनसभा कोल्हापुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में होगी. यहां से अमल महादिक को भाजपा ने टिकट दिया है. सीएम योगी की दूसरी जनसभा कराड उत्तर विधानसभा क्षेत्र में होगी. यहां से पार्टी ने मनोज भीमराव घोरपड़े को मैदान में उतारा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीसरी जनसभा भोसरी विधानसभा क्षेत्र में होगी. वे यहां से महेश (दादा) किशन लंगडे के पक्ष में जनसभा कर भाजपा को जिताने की अपील करेंगे.

पीएसके/एबीएम