नगर विकास कार्यों के शिलापट्ट पर अंकित होंगे स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम : सीएम योगी

लखनऊ, 27 जुलाई . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Sunday को अपने सरकारी आवास पर कानपुर मंडल के विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई और जनप्रतिनिधियों के जरिए जनता की जरूरतों व आकांक्षाओं पर चर्चा हुई. यह बैठक लोकतंत्र को मजबूत करने और जनता से सीधे जुड़ने का एक महत्वपूर्ण कदम थी.

इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर विकास कार्यों के शिलापट्ट पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित होंगे.

Chief Minister योगी ने मंडलवार संवाद शृंखला के तहत कानपुर मंडल के छह जिलों (कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया) के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. उन्होंने प्रत्येक सांसद और विधायक से सीधे बातचीत कर उनके क्षेत्रों की स्थिति, लोगों की अपेक्षाओं, विकास कार्यों की प्रगति और प्रशासनिक सहयोग पर विस्तार से जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सतत और संतुलित विकास में कानपुर मंडल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह मंडल राज्य की औद्योगिक और शैक्षिक रीढ़ के साथ-साथ सांस्कृतिक विविधता, ऐतिहासिक चेतना और जनप्रतिनिधियों की प्रतिबद्धता का भी केंद्र है. बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा मंडल के छह जिलों में जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रस्तावित कुल 1,362 निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की गई, जिनकी अनुमानित लागत 10,914 करोड़ रुपए आंकी गई है.

इन कार्यों में सड़कों, पुलों, फ्लाईओवरों, बाईपासों, कनेक्टिविटी, धार्मिक स्थलों के विकास, सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण विकास कार्य प्रस्तावित हैं. सबसे ज्यादा योजनाएं कानपुर नगर में हैं, जहां 5,006 करोड़ रुपये की लागत से 426 परियोजनाएं शुरू होंगी. फर्रुखाबाद में 2,476 करोड़ रुपये से 308 कार्य, कानपुर देहात में 1,214 करोड़ रुपये से 336 कार्य, कन्नौज में 1,076 करोड़ रुपये से 98 कार्य, इटावा में 620 करोड़ रुपये से 128 कार्य और औरैया में 524 करोड़ रुपये से 66 विकास कार्य शामिल हैं.

Chief Minister ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सलाह लेकर प्रस्तावित कार्यों की प्राथमिकता तय करें और समय पर काम शुरू करें. उन्होंने इन परियोजनाओं को सिर्फ सरकारी खर्च नहीं, बल्कि ‘जनता के विश्वास की पूंजी’ बताया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता वाली योजनाओं को जल्द मंजूरी दें, पारदर्शी तरीके से लागू करें और निरंतर निगरानी के साथ समय पर पूरा करें.

सीएम योगी ने नगर विकास विभाग को निर्देश दिया कि नगर विकास विभाग की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों से संबंधित शिलापट्ट पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के नाम अंकित किए जाने चाहिए. Chief Minister ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता और शासन के बीच की सबसे भरोसेमंद कड़ी होते हैं. उनके विचार और सुझाव केवल संवाद का माध्यम नहीं हैं, बल्कि वे जन आकांक्षाओं का स्वरूप होते हैं, जिन्हें योजनाओं की संरचना और क्रियान्वयन में सक्रिय रूप से सम्मिलित किया जाना चाहिए.

Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि जनप्रतिनिधियों के अनुभव और सुझावों को सिर्फ कागजों तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें नीति बनाने का आधार बनाएं. उन्होंने कानपुर मंडल को ‘विकास का अग्रदूत’ बताते हुए भरोसा जताया कि यह मंडल आने वाले वर्षों में उत्तर प्रदेश और देश के लिए प्रेरणा का मॉडल बनेगा. उन्होंने कहा कि State government मंडल की औद्योगिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक संपदा को आधुनिक विकास की दिशा में ले जाने के लिए पूरी तरह समर्पित है.

विकेटी/पीएसके