![]()
Lucknow, 16 नवंबर . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Sunday को जनपद संभल की समीक्षा बैठक की. Chief Minister ने यहां चल रहे विकास कार्यों के बारे में जाना. इसके साथ Chief Minister ने कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की. फिर शासन व जनपद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चरणबद्ध तरीके से संभल का विकास करें. संभल का विकास Government की प्राथमिकता है. पहले चरण में प्राचीन तीर्थों व कूपों का पुनरुद्धार कराएं. दूसरे चरण में म्यूजियम व लाइट एंड साउंड आदि विकास कार्यों पर फोकस रखें.
Chief Minister ने संभल में जनपद न्यायालय, कारागार व पीएसी के निर्माण की प्रक्रिया पर जल्द कार्रवाई के लिए भी कहा. उन्होंने राजस्व, गृह, न्याय, धर्मार्थ कार्य, लोक निर्माण, पर्यटन-संस्कृति, नगर विकास समेत कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की.
Chief Minister योगी ने कहा कि संभल में 68 तीर्थ व 19 कूप हैं. प्रदेश Government इन तीर्थों के जीर्णोद्धार व पहचान के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इन कार्यों को तेज गति से कराने का निर्देश दिया.
Chief Minister ने कहा कि इंटीग्रेटेड कॉम्पलेक्स भवन में सभी विभागों का कार्यालय हो. Chief Minister को बताया गया कि आवासीय व अनावासीय भवन के लिए 93 फीसदी भूमि क्रय कर ली गई है. Chief Minister ने डीपीआर बनाने के साथ कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
सीएम योगी ने जनपद न्यायालय, कारागार व पीएसी की स्थापना के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई में भी तेजी लाने के निर्देश दिए.
Chief Minister ने निर्देश दिया कि 24 कोसी परिक्रमा के साथ ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के समीप भूमि अधिग्रहण, सड़क निर्माण व सार्वजनिक सुविधाएं बढ़ाई जाएं.
Chief Minister ने महिष्मती नदी के पुनरुद्धार कार्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि नदियां जीवनदायिनी हैं. Government नदियों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही है. नमामि गंगे के अंतर्गत प्रोजेक्ट तैयार कराकर पुनरुद्धार कार्य में तेजी लाई जाए.
Chief Minister ने नगर विकास विभाग की वंदन योजना, Chief Minister वैश्विक नगरोदय योजना, अंत्येष्टि स्थल विकास योजना, नगरीय जल विकास योजना, झील, पोखर, तालाब योजना व पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत होने वाले कार्यों की प्रगति के बारे में जाना और निर्देश दिया कि इन कार्यों को शीघ्रता से पूरा करें.
Chief Minister ने सीबीजी प्लांट के निर्माण की कार्रवाई में भी तेजी लाने के निर्देश दिए.
–
एसके/एबीएम