सीएम योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि, बोले- भाजपा मजबूती से कर रही देश का विकास

लखनऊ, 25 सितंबर . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा मजबूती के साथ देश का विकास कर रही है.

सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय का चिंतन मनन आज भी भारतीय लोकतंत्र के लिए प्रासंगिक है. पंडित दीनदयाल के कारण ही गांव, गरीब, किसान और महिलाएं राजनीतिक दलों के एजेंडे में शामिल हुए.

पंडित जी ने 60-70 साल पहले जो जीवन दर्शन अपने विचारों के माध्यम से भारतीय राजनीति को दिशा दी वह भारतीय लोकतंत्र के लिए बल्कि राजनीतिक दलों के द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रम देखने को मिलता है. उनके चिंतन में गांव, गरीब महिला को स्वावलंबन के मार्ग के रूप में अग्रसर करने के लिए सहानुभूति दी है. हर हाथ को काम हो, हर खेत को पानी हो, आर्थिक प्रगति का पैमाना ऊंचे पायदान पर चढ़े हुए व्यक्ति से नहीं बल्कि सबसे नीचे खड़े हुए व्यक्ति के माध्यम से किया जाना चाहिए. यह दिशा आज से 70 साल पहले पंडित जी ने दी थी.

सीएम योगी ने कहा कि देश में 80 करोड़ लोग फ्री में राशन का लाभ ले रहे हैं. 10 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है. पीएम मोदी के विजन को जमीन पर उतार रहे हैं. भाजपा सबसे बड़ा राजनीतिक दल के रूप में काम कर रहा है. महानगर की टीम को बधाई देता हूं.

सीएम ने कहा पीएम मोदी कहते हैं, बूथ जीता तो चुनाव जीता. इसके साथ ही भाजपा ने आज से ही बूथ स्तर पर सदस्यता का महाअभियान प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए प्रदेश की जनता की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. एक ओर जहां पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर हम उनका स्मरण कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भाजपा ने पंडित जी की जयंती को अपने सदस्यता अभियान की तिथि के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे.

सीएम योगी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सदस्यता अभियान के तहत लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्रनायक दिन दयाल उपाध्याय जी का जन्मदिन है. लाखों को प्रेरणा देता है. हमारी सरकारें समाज के कमजोर वर्गों के लिए काम कर रही है. बदलता परिवेश सामने है. सदस्यता अभियान का महापर्व है. घर-घर जाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करना है. आज हमारे लिए गर्व का दिन है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 108वीं जयंती है. देश में प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में काम किया जा रहा है. हर गरीब को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार काम कर रही है. सदस्यता अभियान में हर कार्यकर्ता बूथ पर जाकर 100 सदस्य बनाएगा.

विकेटी/एफजेड