सीएम योगी ने रामनाथ कोविंद, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से की मुलाकात, महाकुंभ में आने का दिया निमंत्रण

नई दिल्ली, 28 दिसंबर . मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए उन्हें आमंत्रित भी किया.

इस अवसर पर सीएम योगी ने समस्त महानुभावों को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुंभ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, कलश, महाकुंभ से जुड़ा साहित्य और नव वर्ष का टेबल कैलेंडर व डायरी भेंट की.

इन सभी विशिष्ट जनों को 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के लिए आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी स्वयं शनिवार को दिल्ली में थे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मिजोरम के राज्यपाल जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह से यूपी सदन में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया. इसके बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी उनके सरकारी आवास पर भेंट कर उन्हें महाकुंभ 2025 में आने का निमंत्रण दिया.

इसके बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और फिर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे. शिष्टाचार भेंट के साथ ही सीएम योगी ने सभी विशिष्ट जनों को महाकुंभ से संबंधित उपहार भी भेंट किए. इनमें महाकुंभ के लोगो वाला प्रतीक चिन्ह, महाकुंभ की पहचान का प्रतीक कलश, महाकुंभ संबंधी साहित्य समेत नव वर्ष का टेबल कैलेंडर और डायरी भेंट की.

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर सभी नेताओं से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया.

उल्लेखनीय है कि महाकुंभ के शुभारंभ को अब महज 15 दिन का ही समय रह गया है. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप योगी सरकार के मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के विशिष्ट और आमजनों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.

एफएम/