पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की धर्मपत्नी के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक

लखनऊ, 24 मई . उत्तर प्रदेश के बरेली लोकसभा सीट से आठ बार के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती गंगवार का शुक्रवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है.

भारत सेवा ट्रस्ट में उन्होंने अंतिम सांस ली. यह जानकारी उनके परिजनों ने दी. वह 72 साल की थीं. भारत सेवा ट्रस्ट पर भी लोगों की भारी भीड़ जुट गई है.

शुक्रवार सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को ही किया जाएगा.

खबर फैलने के बाद संतोष गंगवार के घर पर उन्हें संवेदना देने वालों का तांता लग गया.

सौभाग्यवती गंगवार अर्बन कोपरेटिव बैंक की अध्यक्ष थीं. वो एक बेटी और बेटा छोड़ गई हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली लोकसभा सीट से आठ बार सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की धर्मपत्नी के निधन पर शोक जताते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद संतोष गंगवार जी की धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुखद है. मेरी ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ऊं. शांति.”

उल्लेखनीय है कि संतोष गंगवार की पत्नी सौभाग्यवती काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उन्होंने सुबह पांच बजे अपने घर भारत सेवा ट्रस्ट में अंतिम सांस लीं.

ज्ञात हो कि भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष गंगवार बरेली से लगातार आठ बार के सांसद रहे हैं. इस बार उम्र फैक्टर के कारण उनकी जगह छत्रपाल सिंह गंगवार को पार्टी ने चुनाव लड़ाया. मतदान के दिन संतोष गंगवार ने पत्नी सौभाग्यवती गंगवार के साथ मतदान भी किया था.

विकेटी/