Lucknow, 31 अगस्त . उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की जानकारी सामने आई है. धमाके के साथ इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही है कि कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. कुछ घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है.
जानकारी के अनुसार, Lucknow के गुडंबा क्षेत्र के बेहटा गांव में यह धमाका हुआ. दूर तक विस्फोट की आवाज सुनी गई, जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में Police को घटना की सूचना दी गई. साथ ही, स्थानीय लोगों की मदद से हादसे में घायल लोगों निकाला गया. सूचना के बाद एम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं.
इसके अलावा, Lucknow के जिलाधिकारी, Police कमिश्नर और डीसीपी ईस्ट भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Lucknow में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है.
उत्तर प्रदेश के Chief Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “Chief Minister ने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. Chief Minister ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. Chief Minister ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं.”
–
डीसीएच/