Lucknow, 8 अगस्त . उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
इसके साथ ही उन्होंने सड़क हादसे पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को घायलों के लिए समुचित उपचार के निर्देश भी दिए हैं.
Chief Minister कार्यालय ने सीएम योगी के हवाले देते हुए social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. Chief Minister ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.”
बता दें कि भारी बारिश के बीच बाराबंकी से हैदरगढ़ जा रही सवारियों से भरी बस पर अचानक पेड़ गिर गया. बस की छत पूरी तरह चकनाचूर हो गई और कई यात्री उसके नीचे दब गए. बताया जा रहा है कि हादसे में चालक समेत चार लोगों की मौत हुई है, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसा हरख चौराहे के राजा बाजार क्षेत्र के पास हुआ है. यहां यात्रियों से भरी बस पर अचानक पेड़ गिर गया. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही Police और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने बस में फंसे घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया.
इस हादसे का वीडियो भी social media पर वायरल हो रहा है, जिसमें बस के अंदर एक महिला और पुरुष दिखाई दे रहे हैं.
–
एसके/एएस