Lucknow, 29 सितंबर . शक्ति स्वरूपा मां जगतजननी की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्रि में Chief Minister योगी आदित्यनाथ का रूप देख द्रवित मां के कलेजे ने उन्हें खूब आशीर्वाद दिया. मां की जुबां में दर्द था, लेकिन आंखों में उस समय सुकून आ गया, जब उन्होंने अपना दर्द यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ से बयां किया.
सीएम योगी Monday को एक बूढ़ी मां का दर्द सुन द्रवित हो गए. उन्होंने तत्काल उनके कैंसर पीड़ित बेटे को एंबुलेंस से सीधे कल्याण सिंह सुपर स्पेशियिलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट भिजवाया और बेहतर इलाज का निर्देश दिया.
कभी दर-दर भटक रही Kanpur की गरीब महिला के लिए शारदीय नवरात्रि उम्मीद की किरण लेकर आई, जब वह Monday को ‘जनता दर्शन’ में Chief Minister योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचीं.
Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Monday सुबह ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान प्रदेश के 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे. Chief Minister एक-एक करके सभी के पास पहुंचे, उनका प्रार्थना पत्र लिया और अफसरों को तत्काल उचित निराकरण का निर्देश दिया.
इसी बीच Kanpur के रायपुरवा की 63-64 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने Chief Minister से कहा कि महाराज, हमारे जवान बेटे को कैंसर हो गया है. हम गरीब हैं, इलाज नहीं करा पा रहे. हमारे पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं है. मेरे बेटे को जिंदगी दे दीजिए. इलाज के लिए कुछ आर्थिक सहायता मिल जाए.
बुजुर्ग महिला की यह बात सुनकर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने तत्काल बच्चे को कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशियिलिटी इंस्टीट्यूट भिजवाने और उपचार प्रारंभ कराने का निर्देश दिया.
Chief Minister के निर्देश पर ‘जनता दर्शन’ से सीधे उसे अस्पताल भेज दिया गया. वहां उसकी जांच प्रारंभ हो गई. Chief Minister ने हर पीड़ित से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि Government हर सेवा, नारायण सेवा को अंगीकृत कर कार्य कर रही है. सभी प्रदेशवासियों के चेहरे पर खुशी लाना Government का उद्देश्य है. इसे लेकर ही Government नियमित रूप से कार्य कर रही है.
सीएम योगी ने कहा कि इलाज के लिए किसी भी पीड़ित ने स्वयं, जनप्रतिनिधि या किसी भी माध्यम से Government तक अपनी बात पहुंचाई है, उसे सहायता उपलब्ध कराई गई है. हमारी Government हर पीड़ित के साथ है. इलाज के लिए Government आगे भी आर्थिक सहायता निरंतर रूप से उपलब्ध कराती रहेगी.
‘जनता दर्शन’ में मथुरा-वृंदावन और Lucknow से आए व्यक्ति ने अवैध निर्माण की भी शिकायत की. वहीं, साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले में कार्रवाई न होने की शिकायत लेकर भी नोएडा के पीड़ित ने अपनी बात रखी.
–
विकेटी/एसके