सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की दी बधाई

लखनऊ, 14 जनवरी . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर वीडियो साझा कर प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस त्योहार को लेकर पूरे देश में उत्साह और उमंग का माहौल है. देशभर में लोग इस त्योहार को अपनी-अपनी स्थानीय परंपरा के अनरूप मनाते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं सभी भक्तों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. मकर संक्रांति भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है, जो सूर्य देव के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का पर्व है. पूरे देश में इसे अलग-अलग नामों से मनाया जाता है और विभिन्न प्रकार से इसे मनाने की परंपरा है. भारत में यह पर्व हर क्षेत्र के हिसाब से अलग रूप में मनाया जाता है. उत्तर भारत में इसे खिचड़ी संक्रांति, पंजाब में लोहड़ी, दक्षिण भारत में पोंगल, बंगाल और महाराष्ट्र में तेलवा संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. यह पर्व आनंद, एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर हम महायोगी भगवान गोरखनाथ की पावन भूमि पर जुटे हैं, जहां लाखों श्रद्धालु आकर गोरखनाथ जी को आस्था की खिचड़ी अर्पित कर रहे हैं. साथ ही, महाकुंभ का पहला अमृत स्नान भी शुरू हो चुका है. प्रयागराज में लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं. इस महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और आज अखाड़ों की शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रदेशवासियों से अनुरोध करता हूं कि इस पावन पर्व पर हम सब मिलकर अपने तीर्थस्थलों को स्वच्छ और सुंदर रखें. हम किसी भी स्थान पर एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का उपयोग न करें और गंदगी फैलाने से बचें. मैं विश्वास दिलाता हूं कि शासन और प्रशासन इस आयोजन की व्यवस्था में पूरी तत्परता से लगा हुआ है और यह सभी आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न होंगे.

उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति और महाकुंभ के पहले अमृत स्नान की शुभकामनाएं! सभी श्रद्धालुओं, संतों और कल्पवासियों को मेरी शुभकामनाएं.

एसएचके/एएस