रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई उपासने का निधन, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुख

रायपुर, 27 अगस्त . छत्तीसगढ़ भाजपा की वरिष्ठ नेता और पार्टी की मातृ शक्ति कही जाने वाली रजनी ताई उपासने का 93 साल की उम्र में निधन हो गया. वह रायपुर की पहली महिला विधायक थीं और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रही थीं. उनके निधन पर सीएम विष्णुदेव साय समेत पार्टी के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.

साल 1978 में रायपुर की पहली महिला विधायक बनीं रजनी ताई उपासने ने Wednesday को दुनिया को अलविदा बोल दिया. इसे लेकर छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि रायपुर की पहली महिला विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता व लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने की पूज्य माताजी रजनी ताई उपासने के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है.

उन्होंने कहा कि जनसेवा और समाज हित के प्रति उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवारजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

छत्तीसगढ़ के उपChief Minister अरुण साव ने ‘एक्स’ पोस्ट कर उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास, जनसेवा और पार्टी को मजबूती प्रदान करने में रजनी ताई उपासने की भूमिका और उनका समर्पण सदैव हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देता रहेगा. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. ॐ शांति.

छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भी रजनी ताई उपासने के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि सच्चिदानंद उपासने की पूज्य माताजी रजनी ताई उपासने के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. जनसेवा और समाज हित में उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करती हूं.

डीकेपी/