‘छत्तीसगढ़ में यूरिया की कमी नहीं होने देंगे’, दिल्ली रवाना होने से पहले बोले सीएम विष्णु देव साय

रायपुर, 2 सितंबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने दिल्ली रवाना होने से पहले राज्य के किसानों को भरोसा दिया है कि यूरिया की कोई कमी नहीं होगी. Chief Minister साय ने Tuesday सुबह यह भी जानकारी दी कि केंद्र Government ने 60 हजार से अधिक मीट्रिक टन यूरिया के आवंटन को स्वीकृति दे दी है.

Chief Minister विष्णु देव साय ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं गृह मंत्री विजय शर्मा के साथ दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर जा रहा हूं, जहां हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे.”

यूरिया की कमी के सवालों पर उन्होंने कहा, “हमने शुरू से ही आश्वासन दिया है कि किसानों को उर्वरकों की कोई कमी नहीं होगी. डीएपी की थोड़ी कमी थी, इसलिए विकल्प के तौर पर हमने नैनो-डीएपी उपलब्ध कराया. यूरिया की भी कोई कमी नहीं है.”

Chief Minister ने कहा कि पिछली बार अनुरोध करने पर केंद्र Government ने 50 हजार मीट्रिक टन यूरिया भेजा था. अभी 60 हजार मीट्रिक टन से अधिक यूरिया का आवंटन स्वीकृत हुआ है.” अपनी बात दोहराते हुए Chief Minister ने कहा कि यूरिया को किसान कई बार में इस्तेमाल करते हैं. छत्तीसगढ़ में यूरिया की कोई कमी नहीं है और आगे भी कोई कमी नहीं होगी.

इससे पहले, सीएम विष्णु देव साय ने यूरिया भेजने के लिए केंद्र Government का आभार व्यक्त किया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “छत्तीसगढ़ के मेहनतकश किसानों के लिए बड़ी राहत. Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हृदय से आभार, जिनकी संवेदनशीलता और सहयोग से सितंबर महीने के लिए राज्य को 60,800 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन स्वीकृत हुआ है.”

उन्होंने कहा कि यूरिया की यह अतिरिक्त उपलब्धता खरीफ फसलों को सुरक्षित रखने, किसानों की मेहनत को संबल देने और उनकी चिंताओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाएगी.

डीसीएच/