सीएम स्टालिन ने बारिश की तैयारियों की समीक्षा की, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

चेन्नई, 27 नवंबर . तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन ने Thursday को बारिश की चेतावनी को लेकर राज्य की तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. साथ ही, उन्होंने विभिन्न विभागों से संबंधित कई कल्याणकारी और अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.

मौसम विभाग द्वारा राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने के बाद Chief Minister ने सचिवालय में बैठक कर सभी वर्षा संभावित जिलों में उठाए गए एहतियाती कदमों की जानकारी ली. बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन, मुख्य सचिव एन. मुरुगनंदम सहित राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज, गृह, स्कूल शिक्षा, नगर प्रशासन व जल आपूर्ति विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और Police अधिकारी शामिल हुए.

अधिकारियों ने Chief Minister को निगरानी तंत्र मजबूत करने, आपदा प्रतिक्रिया दलों की तैनाती, जिला प्रशासन के बीच निर्बाध संचार सुनिश्चित करने तथा स्कूलों, राहत शिविरों और आवश्यक सेवाओं को तैयार रखने जैसे कदमों की जानकारी दी.

सीएम स्टालिन ने हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ धर्मस्व (एचआर एंड सीई) विभाग के तहत 79.94 करोड़ रुपये की लागत से मंदिरों में अवसंरचना उन्नयन परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया. साथ ही 6.77 करोड़ रुपये की पूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया. इस मौके पर एचआर एंड सीई मंत्री पी.के. शेखरबाबू मौजूद रहे.

इसके अलावा Chief Minister ने पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा राज्य भर में 10.79 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नई इमारतों का उद्घाटन किया तथा छात्रावास भवनों के निर्माण के लिए 38.85 करोड़ रुपये की लागत वाली नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया. ये सुविधाएं वंचित तबकों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण आवास और सहायता सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित की जा रही हैं.

समावेशी विकास के प्रति अपनी Government की प्रतिबद्धता दोहराते हुए स्टालिन ने नौ पुरानी मस्जिदों और दरगाहों के पुनरुद्धार के लिए पहली किस्त के रूप में वित्तीय सहायता भी सौंपी. इस अवसर पर मंत्री एस.एम. नासर, शिवा वी. मेय्यानाथन, मुख्य सचिव मुरुगनंदम और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Chief Minister ने सामाजिक कल्याण मंत्री पी. गीता जीवन की मौजूदगी में सामाजिक कल्याण विभाग के तहत उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई संस्थानों को पुरस्कार भी प्रदान किए.

डीएससी