रांची, 13 जुलाई . झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के आधिकारिक एक्स हैंडल को हैक कर लिया गया है. इसकी जानकारी स्वयं Chief Minister हेमंत सोरेन ने अपने व्यक्तिगत एक्स अकाउंट के माध्यम से दी.
उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए झारखंड पुलिस, एक्स कॉर्पोरेशन इंडिया और ग्लोबल अफेयर्स को संज्ञान लेने का निर्देश दिया है. Chief Minister सोरेन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “झामुमो का आधिकारिक एक्स हैंडल असामाजिक तत्वों द्वारा हैक किया गया है. झारखंड पुलिस संज्ञान लेकर इस मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करे. एक्सकॉर्पइंडिया कृपया इस मामले का संज्ञान लें.
इसके साथ ही उन्होंने ग्लोबल अफेयर्स से इस घटना पर तुरंत ध्यान देने और हैंडल को पुनः सिक्योर करने में सहयोग करने की अपील की है. झामुमो का आधिकारिक एक्स हैंडल हैक होने के बाद उसमें अनुचित और भ्रामक सामग्री पोस्ट की गई, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई.
झामुमो का एक्स अकाउंट हैक होने के बाद एक चूहे का फोटो पोस्ट किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा था, “लाइव ऑन बौंक.” Chief Minister ने झारखंड पुलिस को इस मामले की गहन जांच करने और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से social media प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करने की कई कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से यह प्रयास सफल नहीं हो पा रहा है.
Chief Minister हेमंत सोरेन ने इस हैकिंग को गंभीर अपराध बताया और उम्मीद जताई कि राज्य पुलिस इसे जल्द हल करेगी.
फिलहाल, झारखंड पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और साइबर क्राइम सेल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.
साइबर अपराधियों की तरफ से इस तरह की गतिविधियां न केवल डिजिटल सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि राजनीतिक दलों के लिए भी एक गंभीर चुनौती बन रही हैं.
–
वीकेयू/केआर