धारावी पुनर्वास प्रोजेक्ट में हो रही लूट, मुंबई को बेचना चाहते हैं सीएम शिंदे : संजय राउत

मुंबई, 4 अगस्त . शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने रविवार को धारावी पुनर्वास प्रोजेक्ट में लूट का आरोप लगाते हुए राज्य की महायुति सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा जेल में बंद गुंडों को अपना प्रवक्ता बनाकर “हम पर आरोप लगवा रही है”.

संजय राउत ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “भाजपा के पास कोई काम नहीं है, इसलिए वे जेल में बंद गुंडों को अपना प्रवक्ता बनाकर हम पर आरोप लगवा रहे हैं. महाराष्ट्र की जनता समझदार है, उन्हें पता है कि क्या चल रहा है.”

उन्होंने कहा कि धारावी पुनर्वास प्रोजेक्ट में शिवसेना का कोई विरोध नहीं है, लेकिन हम चाहते हैं कि इस प्रोजेक्ट से महाराष्ट्र और मुंबई की लूट न हो. हम चाहते हैं कि धारावी के सभी जाति और धर्म के लोगों को वहां घर बनाकर दिया जाए. इस प्रोजेक्ट में धारावी के लोगों का पुनर्वास उसी जगह पर होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि धारावी में 18 विभिन्न जाति-धर्म के लोग हैं. धारावी में कई व्यवसाय हैं, जैसे गारमेंट्स, चर्मकार समाज, कुंभकार और अन्य कई व्यवसाय. वहां लगभग 500 एकड़ जमीन है. इसके बदले संबंधित बिल्डर को बड़े पैमाने पर एफएसआई या फ्लोर स्पेस इंडेक्स मिलता है, यह पूरा प्रोजेक्ट बिल्डर के लिए फायदेमंद है.

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि धारावी पुनर्वास प्रोजेक्ट और पुनर्वास के नाम पर संबंधित बिल्डरों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुंबई के 20 प्रमुख भूखंड दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह धारावी पुनर्वास प्रोजेक्ट एक लूटमार योजना है. धारावी के लोगों को पहले घर दो, उसके बाद बात करो.

प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, “वह (शिंदे) अदाणी को मुंबई बेचना चाहते हैं. लेकिन, हम ऐसा होने नहीं देंगे. किसी प्यारे उद्योगपति के गले में हम मुंबई-महाराष्ट्र को नहीं डालने देंगे, चाहे उनके पीछे कितनी भी बड़ी शक्ति क्यों न हो.”

सीएम शिंदे और राज ठाकरे के बीच हुई मुलाकात पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि उनका मकसद मराठी माणूस की ताकत को कमजोर करना है. यदि वे लोग मराठी-मराठी करते हुए महाराष्ट्र के दुश्मनों से हाथ मिलाएंगे तो इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा.

पीएसके/एकेजे