रायपुर, 30 दिसंबर . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सोमवार को राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग ने मुलाकात की जिन्हें हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया था.
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की बिटिया हेमबती को उनकी उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है.
मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने लिखा, “आज नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024″ से सम्मानित होकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाली राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी कोंडागांव की बिटिया हेमबती नाग से स्नेहिल मुलाकात हुई और शानदार उपलब्धि के लिए बिटिया को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. निश्चित ही हेमबती की यह उपलब्धि प्रदेश के युवा तरुणाइयों के लिए प्रेरणास्रोत है. छत्तीसगढ़ को अपनी इस होनहार बेटी पर गर्व है. इस अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी, विजय शर्मा जी एवं मंत्रिमंडल के साथी उपस्थित रहे.”
हेमबती नाग ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात के दौरान उन्हें अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी और कहा कि देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतकर लाना उसका सपना है. यह सुन कर मुख्यमंत्री साय ने हेमबती को शाबाशी दी और इस सपने को पाने के लिए लगातार मेहनत करने की बात कही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
गत 26 दिसंबर को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से 17 बच्चों को सम्मानित किया. इन बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सात विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए.
–
एकेएस/एकेजे