कांग्रेस के कुशासन से बच्चा-बच्चा वाकिफ : सीएम सैनी

फतेहाबाद, 25 जुलाई . फतेहाबाद पहुंचे हरियाण के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने विकास कार्य और उपलब्धियों को गिनाया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि फतेहाबाद का विकास तेजी से हो रहा है. फतेहाबाद में 313 करोड़ 51 लाख रुपए के विकास कार्य हुए हैं. फतेहाबाद में जल्द राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज खोलेगी.

उन्होंने आगे कहा कि सेक्टर 9 में 45 करोड़ की लागत से 200 बेड का हॉस्पिटल बनेगा. टोहाना में 136 करोड़ की 100 बेड का अस्पताल बन रहा है. दरियापुर में फुटबॉल एकेडमी खोली गई है. 16 करोड़ की लागत से सेक्टर 5 में नया बस स्टैंड बनने वाला है. 8 करोड़ की लागत से मल्टी लेवल पार्किंग स्थल बनाया गया. इसके साथ 26 करोड़ की लागत से टोहाना में बस स्टैंड बनाया है. फतेहाबाद में विकास का जाल बिछ रहा है.

सीएम सैनी ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में फतेहाबाद में विकास ही नहीं था. 2014 से पहले फतेहाबाद में रोड, बिजली, पानी नहीं थे. प्रदेश में विकास की गति निरंतर बढ़ रही है. रतिया में राजकीय महाविद्यालय खोला गया. हमने शिक्षा के क्षेत्र में कई संस्थान खोले हैं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस काल में किसानों की जमीन को कौड़ियों के भाव में खरीदा जाता था और बड़े-बड़े बिल्डर को जमीन बेच दी जाती थी. किसानों के खाते में फसल बीमा का सीधा पैसा आता है. बुजुर्गों को अब घर बैठे पेंशन मिल रही है. बीजेपी ने फोरलेन, सिक्स लेन और हाईवे बनाने का काम किया. प्रदेश में ओवर ब्रिज और अंडरपास बनाए जा रहे हैं. कांग्रेस के कार्यकाल को प्रदेश का बच्चा-बच्चा जानता है. प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के युवाओं को नौकरी मिल रही है.

सीएम सैनी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस कमीशन मोड में काम करती थी, वहीं भाजपा मिशन मोड में काम कर रही है. बीजेपी सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम किया है. हमारी सरकार की ओर से भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद से मुक्त कर विकसित प्रदेश बनाने का काम किया गया.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ‘हरियाणा एक हरियाणवी एक’ की भावना से प्रदेश में समान विकास किया है. क्षेत्रवाद, भाई भतीजावाद से ऊपर उठ कर पूरे हरियाणा में योजनाबद्ध तरीके से काम हुआ है. जो विपक्ष के लोग हैं जिनके बही खाते खराब हैं, वो लोग हमारे दस सालों के काम का हिसाब लेने के लिए निकले हुए हैं.

एकेएस/