आंध्र प्रदेश: हादसों को लेकर सीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार, पूछा- कौन है जिम्मेदार?

अमरावती, 6 नवंबर . आंध्र प्रदेश के Chief Minister चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में परिवहन क्षेत्र में बार-बार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है और इसके समाधान के लिए सख्त जवाबदेही और नियमन की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए किसकी जवाबदेही होगी, इस बारे में अधिकारी बताएंगे.

Chief Minister चंद्रबाबू नायडू ने कहा, “हर बार जब कोई दुर्घटना होती है, हम सिर्फ इसे ‘हमारी गलती नहीं थी’ कहकर छोड़ देते हैं. यह सही नहीं है. हमें अपने सिस्टम की जिम्मेदारी लेनी होगी.”

Chief Minister ने कुरनूल में एक हालिया हादसे का उदाहरण देते हुए कहा कि एक बस में आग लगने से हादसा हुआ, लेकिन यह बस आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति की थी, जिसका पंजीकरण Odisha में हुआ था.

उन्होंने बताया कि India Government की नीति के तहत अखिल भारतीय परमिट जारी किए जाते हैं, जिससे कुछ राज्य सस्ती कीमतों पर वाहन पंजीकरण कराते हैं. इसके कारण ऑपरेटर अपने वाहनों को उन राज्यों में पंजीकृत कराते हैं और पूरे देश में चलते हैं, लेकिन इन वाहनों का उचित नियमन नहीं होता.

उन्होंने सवाल उठाया, “क्या यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है कि हम इस मुद्दे को India Government के संज्ञान में लाएं और सुनिश्चित करें कि वाहनों का पंजीकरण और संचालन सही तरीके से हो?”

Chief Minister ने यह भी कहा कि दुर्घटनाओं पर सिर्फ प्रतिक्रिया देना पर्याप्त नहीं है, हमें समस्याओं का समाधान सक्रिय रूप से करना होगा.

उन्होंने उदाहरण देकर फिर से कहा कि तेलंगाना में हुए दुर्घटना में कई लोग मारे गए थे. राज्य में भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जैसे श्रीकाकुलम में हुए मंदिर हादसे में नौ लोगों की जान चली गई. यदि कोई भव्य आयोजन हो रहा है तो क्या यह हमारी जिम्मेदारी नहीं है कि हम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करें?

Chief Minister ने कहा, “तकनीक की मदद से हम भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में सक्षम हो सकते हैं. हमारे पास ताकत और क्षमता है, हमें इसे सही दिशा में इस्तेमाल करना होगा.”

उन्होंने प्रशासन और नियामक प्राधिकरणों से अपील की कि वे केवल प्रतिक्रियाएं देने के बजाय, प्रभावी तरीके से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए काम करें. बार-बार हो रहे हादसे को रोकने के लिए जल्द ही अधिकारी कोई कदम उठाएं. इसके साथ ही अपनी-अपनी जवाबदेही भी तय करें.

एसएके/डीकेपी