New Delhi, 28 सितंबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Sunday को यमुनापार के लोगों को 300 नई देवी (दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर) बसों की सौगात दे दी. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या दूर करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नए रूट तय किए गए हैं. नई बसों के चलने के बाद अब डीटीसी के बेड़े में कुल 974 देवी बसें हो गई हैं.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कई इलाकों में बसें होने के बावजूद कनेक्टिविटी कमजोर थी. यात्रा करने में लंबा समय लगता था और भीड़ भी ज्यादा रहती थी. इसी चुनौती को दूर करने के लिए आईआईटी दिल्ली के सहयोग से वैज्ञानिक अध्ययन किया गया. इसके बाद ही पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये नए रूट बनाए गए. ये नई देवी बसें यमुनापार को राजधानी के हर कोने से जोड़ेंगी.”
Chief Minister ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में हमारा संकल्प है कि हर दिल्लीवासी को बराबर की सुविधा और सम्मान मिले. किसी को कोई परेशानी न हो. केंद्र और राज्य Government हमेशा जनता के साथ खड़ी है.
पिछली Government पर Chief Minister रेखा गुप्ता ने निशाना साधते हुए कहा, “यमुना पार्क, ट्रांस यमुना, यहां तक कि जो ट्रांस यमुना डेवलपमेंट बोर्ड था, उसे भी पिछली Government के कार्यकाल में बंद कर दिया गया था, जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी. आज हमने यमुना पार को 300 इलेक्ट्रिक बसें दी हैं. इसके साथ ही, हमने आईआईटी दिल्ली के साथ पूरे रूट को भी बदल दिया है.”
उन्होंने कहा कि इन देवी बसों में कैमरे और पैनिक बटन लगाए गए हैं. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसे तैयार किया गया है. खास बात यह है कि हम लोगों ने इसमें पेमेंट का मोड भी ऑटोमेटिक कर दिया है जिससे किसी को कोई परेशानी न हो और वे आराम से यात्रा कर सकें.
पटपड़गंज के पूर्व विधायक मनीष सिसोदिया पर भी हमला बोलते हुए रेखा गुप्ता ने कहा, “शिक्षा की बात करने वाले ने शिक्षा पर कोई काम नहीं किया. आज भी दिल्ली में टीन शेड के अंदर पढ़ाई हो रही है. जहां तक जलभराव की बात है, तो उनके लोग रील बनाने के लिए स्विमिंग करते हैं. मैं उनको यह बता दूं कि अगले साल उन्हें यह मौका नहीं मिलेगा.”
मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए यह बस सेवा शुरू की गई है. यमुनापार में हर उस जगह बस पहुंचाई जाएगी जहां लोगों को जरूरत है.
–
एसएके/वीसी